हैदराबाद: पुलिस कमिश्नर ने बताया, रेप आरोपियों के साथ 15 मिनट की मुठभेड़ में क्या-क्या हुआ
क्या है खबर?
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के चार आरोपियों के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने पर साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पुलिस पर डंडों से हमला करके उनके हथियार छीन लिए और उसके बाद फायरिंग की।
सज्जनार के अनुसार, पुलिस को अपनी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग करने पड़ी जिसमें चारों आरोपी मारे गए। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
घटनाक्रम
शुक्रवार सुबह हुई थी मुठभेड़
हैदराबाद गैंगरेप और हत्या केस के नाटकीय घटनाक्रम में पुलिस ने शुक्रवार सुबह चारों आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया था।
पुलिस आरोपियों को सुबह 03:30 बजे चटनपल्ली में उसी जगह लेकर गई थी जहां उन्होंने पीड़िता के शव को जलाया था।
मुठभेड़ पर आरोपियों के परिजनों समेत कुछ अन्य लोगों ने सवाल उठाए हैं।
वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए अपनी तरफ से जांच के आदेश दिए हैं।
बयान
सज्जनार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
इन सभी आरोपों के बीच साइबराबाद पुलिस कमिश्नर सज्जनार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया, "पीड़िता द्वारा छोड़े गए सामान की बरामदगी के लिए हम उन्हें सुबह जल्दी घटनास्थल पर लेकर आए थे। हमें महिला का पॉवर बैंक, घड़ी और मोबाइल मिला।"
बयान
"आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से हथियार छीन की फायरिंग"
मुठभेड़ की विस्तार से जानकारी देते हुए सज्जनार ने कहा, "इसके बाद आरोपियों ने डंडों के साथ पुलिस पर हमला किया, हमारे हथियार (बंदूक) छीन लिए और पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। अधिकारियों ने उन्हें चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी। इसके बाद हमने भी जवाबी फायरिंग की और वो मुठभेड़ में मारे गए।"
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ कुल 10-15 मिनट चली।
आशंका
आरोपियों के अन्य अपराधों में शामिल होने की आशंका जताई
सज्जनार ने बताया कि आरोपियों के साथ लगभग 10 पुलिसकर्मी थे जिनमें से दो को गंभीर चोटें आईं हैं और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आरोपियों के अन्य अपराधों में शामिल होने की आशंका जताते हुए उन्होंने कहा, "आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड था। हम उनके पुराने अपराधों की जांच करेंगे। कर्नाटक और महाराष्ट्र में रेप और जलाए जाने के मामले सामने आए थे। हमें ऐसे मामलों में इन चारों आरोपियों का हाथ होने की आशंका है।"
NHRC जांच
NHRC के संज्ञान पर बोले सज्जनार, सबको जवाब देंगे
इस बीच सज्जनार ने NHRC के मुठभेड़ पर सवाल उठाने और इसका संज्ञान लेने पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा, "मैं केवल इतना कह सकता हूं कि कानून ने अपना कर्तव्य निभाया है। राज्य सरकार, NHRC या जो भी मामले का संज्ञान लेता है, हम उसका जवाब देंगे।"
बता दें कि NHRC ने अपने महानिदेशक (जांच) को तत्काल घटनास्थल पर एक टीम भेजने के आदेश दिए हैं।
प्रतिक्रिया
पीड़िता के पिता बोले, अब मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी
मुठभेड़ पर सवालों के बीच कई लोग हैदराबाद पुलिस की तारीफ कर रहे हैं।
पीड़िता के पिता ने पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि अपराधियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस ने उन्हें गोली मारकर अच्छा किया। उन्होंने कहा कि अब उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिल सकेगी।
वहीं निर्भया गैंग रेप केस की पीड़ित की मां ने कहा है कि पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
बयान
एक आरोपी के पिता ने भी पुलिस की कार्रवाई को सही बताया
मुठभेड़ में मारे गए एक आरोपी जोल्लु शिवा के पिता जोल्लु रजप्पा ने भी अपने बेटे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को सही बताया है।
उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया ये कह रही है कि मेरे बेटे ने भयंकर अपराध किया था। चारों में से एक ने महिला के रेप और हत्या की बात कबूल भी कर ली थी। अब मेरे बेटे को सजा मिल गई।"
हालांकि, उन्होंने पूछा कि क्या पुलिस रेप के सभी आरोपियों को ऐसी सजा देती है।