बालासोर हादसा: मुआवजे के लिए महिला ने पति की मौत की झूठी कहानी रची, क्या हुआ?
ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना के बाद कटक जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने मुआवजे के लिए अपने पति की मौत की झूठी कहानी रची। जिले के मनियाबंदा की रहने वाली गीतांजलि दत्ता ने 2 जून को दावा किया था कि ट्रेन हादसे में उनके पति बिजया दत्ता की मौत हो गई है। उन्होंने मृत शरीर की पहचान भी की थी, लेकिन दस्तावेजों की जांच के बाद उनकी पोल खुल गई।
महिला के पति ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
घटना के बाद पुलिस ने महिला को चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन उनके पति बिजया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे पिछले 13 साल से अलग हैं। मुख्य सचिव ने भी महिला के खिलाफ रेलवे और ओडिशा पुलिस से कार्रवाई की मांग की। बता दें रेल दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ओडिशा सरकार और रेलवे ने मृतकों के परिजनों को क्रमशः 2, 5 और 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया था।