Page Loader
उत्तर प्रदेश: शॉर्ट सर्किट से 8 बीघा खेत की फसल जली, किसान को आया हार्ट अटैक
उत्तर प्रदेश के एक गांव के खेत में लगी शॉर्ट सर्किट से आग (प्रतीकात्मक तस्वीर: pixabay)

उत्तर प्रदेश: शॉर्ट सर्किट से 8 बीघा खेत की फसल जली, किसान को आया हार्ट अटैक

लेखन गजेंद्र
Apr 11, 2023
04:55 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 31 के किनारे बसे उत्तर प्रदेश के एक गांव के खेत में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से किसान की करीब आठ बीघा फसल जलकर राख हो गई। जली फसल को देखकर किसान को सदमा लग गया और उसे हार्ट अटैक आ गया। अभी उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने आग की सूचना अग्निशमन दल को दी, लेकिन एक घंटे बाद भी वह मौके पर नहीं पहुंच सके।

आग

NH 31 से दमकल केंद्र की दूरी 11 किलोमीटर दूर

घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर करने वाले पत्रकार ने दावा किया कि NH 31 के किनारे बसे गांव से दमकल केंद्र की दूरी 11 किलोमीटर है, लेकिन फिर भी समय पर वाहन नहीं पहुंचा। बता दें कि गर्मियों में खेतों में आग लगने की घटनाएं सबसे अधिक होती हैं। खेतों के ऊपर से जाने वाले बिजली के तारों की वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं और इनमें अक्सर पकी हुई फसलें जलकर नष्ट हो जाती हैं।

ट्विटर पोस्ट

खेत में जली फसल का वीडियो