Page Loader
मध्य प्रदेश: चंबल नदी में मगरमच्छ ने बच्चे को निगला, ग्रामीणों ने रस्सी से बांधा
मध्य प्रदेश में चंबल नदी में मगरमच्छ बच्चे को निगल गया (सांकेतिक तस्वीर)

मध्य प्रदेश: चंबल नदी में मगरमच्छ ने बच्चे को निगला, ग्रामीणों ने रस्सी से बांधा

Jul 12, 2022
01:31 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के श्योपुर में मगरमच्छ के एक 10 वर्षीय बच्चे को निगलने का मामला सामने आया है। बच्चा चंबल नदीे में नहाने गया था, तभी मगरमच्छ उसे नदी में अंदर खींच ले गया। ग्रामीणों ने उसे ये करते हुए देख लिया और नदी में उतर कर वो मगरमच्छ को पकड़ लाए। उन्होंने उसे रस्सी से बांध लिया और घंटों उसके बच्चे को उगलने का इंतजार करते रहे। घड़ियाल विभाग के काफी समझाने पर उन्होंने मगरमच्छ को छोड़ा।

घटना

सोमवार सुबह की है घटना

घटना श्योपुर जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में चंबल नदी के किनारे बसे रीझेटा गांव की है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, गांव के निवसी लक्ष्मण सिंह केवट का बेटा अतर सिंह सोमवार सुबह चंबल नदी के किनारे पर नहाने गया था, तभी एक मगरमच्छ वहां आ गया और उसे खींच कर नदी के अंदर ले गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ये पूरी घटना देख ली और लाठी-डंडा और जाल लेकर नदी में घुस गए।

जाल

ग्रामीणों ने जाल में फंसा मगरमच्छ को नदी से बाहर खींचा

ग्रामीण जाल में फंसाकर मगरमच्छ को नदी से बाहर खींच लाए और उसे रस्सी से बांध दिया। वह किसी पर हमला न कर सके, इसके लिए उसके मुंह में लकड़ी फंसा दी गई। इस बीच घड़ियाल विभाग और पुलिस को घटना की सूचना मिल गई और वो मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने उनसे कहा कि मगरमच्छ बच्चे को निगल गया है और वह उसके पेट में है, इसलिए जब तक वह बच्चे को नहीं उगलेगा, वह उसे नहीं छोड़ेंगे।

ट्विटर पोस्ट

मगरमच्छ को जाल से पकड़ कर बाहर लाए ग्रामीण

दलील

घड़ियाल विभाग ने कहा- मगरमच्छ बच्चे को निगल नहीं सकता

घड़ियाल विभाग ने ग्रामीणों और बच्चे के परिजनों को समझाया कि मगरमच्छ बच्चे पर हमला कर सकता है, लेकिन उसे निगलना संभव नहीं है। हालांकि ग्रामीण नहीं माने और बच्चे को मगरमच्छ के पेट से निकालने के बाद ही उसे छोड़ने की जिद पर अड़े रहे। अंत में कई घंटों की मशक्कत के बाद अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में कामयाब रहे और देर शाम मगरमच्छ को छोड़ दिया गया।

खोज

अधिकारियों का मत, मगरमच्छ ने बच्चे को थोड़ा खाकर छोड़ दिया होगा

फिलहाल अधिकारी मान कर चल रहे हैं कि अगर मगरमच्छ ने बच्चे पर हमला किया था तो उसने उसे थोड़ा बहुत खाकर छोड़ दिया होगा। रघुनाथपुर के थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर ने बताया कि बच्चे की तलाश की जा रही है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम भी बालक की तलाश कर रही है, हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिली है। वन विभाग ने शोकाकुल परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।