ओडिशा: नदी किनारे नहाने गई महिला पर मगरमच्छ ने किया हमला, मौत; सामने आया डरावना वीडियो
ओडिशा के जाजपुर जिले में नदी किनारे नहाने गई एक महिला पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उसे अपने साथ नदी में घसीट ले गया। बाद में महिला का क्षत-विक्षत शव मिला। पलाटपुर गांव की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें लोगों ने मगरमच्छ को महिला ज्योत्सना को विरुपा नदी में घसीटते और उसे नोचते हुए कैद किया। लोगों की शिकायत पर अग्निशमन दल ने तलाशी अभियान चलाकर महिला का शव बरामद कर लिया है।
ग्रामीणों ने घटना पर जताई नाराजगी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रामीणों ने घटना पर नाराजगी जाहिर की है। उनका आरोप है कि विरुपा नदी में मगरमच्छों की मौजदूगी के बारे में जिला प्रशासन और वन विभाग को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन ने भी लोगों को नदी किनारे जाने से नहीं रोका और न ही मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की। बता दें कि इससे पहले केंद्रपाड़ा जिले में मगरमच्छ ने एक बुजुर्ग को शिकार बनाया था।