केरल: कन्नूर में CPM कार्यकर्ता की हत्या, पार्टी ने RSS और भाजपा पर लगाया आरोप
केरल के कन्नूर जिले में रविवार देर रात मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पीड़ित के घर के सामने ही धारदार हथियारों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। CPM ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा के कार्यकर्ताओं पर इस हत्या का आरोप लगाया है। एक हफ्ते पहले ही इलाके में CPM और RSS के कार्यकर्ताओं की भिडंत भी हुई थी। एहतियातन जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पीड़ित के घर के पास घात लगाए बैठे थे आरोपी
घटना कन्नूर जिले के तालासेरी इलाके की है। यहां न्यू माहे के पुन्नोल में रहने वाले 54 वर्षीय कोरामबिल हरिदास रविवार रात को काम से घर लौट रहे थे, तभी उनके घर के ठीक सामने कुछ आरोपियों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी हरिदास के घर के पास छिपकर उसका इंतजार कर रहे थे और उसे घायल अवस्था में छोड़ कर वे मौके से भाग गए।
हरिदास को अस्पताल लेकर गए रिश्तेदार, लेकिन रास्ते में ही तोड़ा दम
हमले के बारे में पता चलते ही पास में ही रहने वाले हरिदास के रिश्तेदार उसे तालासेरी के एक अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। हरिदास पेशे से मछुआरा था। रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि हमले के बाद उन्होंने चार लोगों को दो मोटरसाइकिलों पर मौके से भागते हुए देखा था। घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है और शांति बनाए रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
CPM ने RSS और भाजपा को ठहराया हत्या के लिए दोषी
CPM के राज्य सचिव कोडियेरी बालाकृष्णनन ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए RSS पर इस हत्या को अंजाम देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "दो महीने पहले RSS ने केरल में 3,000 लोगों को ट्रेनिंग दी थी। ऐसे शिविरों में ट्रेनिंग लेने वाले लोग इस हत्या के पीछे हैं, जिसे RSS और भाजपा नेतृत्व की मिलीभगत से अंजाम दिया गया।" वहीं जिला सचिव एमवी जयराजन ने कहा कि घटना RSS और भाजपा के क्रूर चेहरे को उजागर करती है।
भाजपा ने खारिज किए हत्या में शामिल होने के आरोप
भाजपा ने CPM के इन आरोपों को खारिज किया है। कन्नूर जिले के भाजपा अध्यक्ष एन हरिदास ने कहा कि पुलिस के जांच शुरू करने से पहले ही CPM RSS पर आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा, "CPM के नेताओं को पुलिस का काम करने की जरूरत नहीं है। जांच एजेंसियों को पता करने दीजिए कि हत्या के पीछे कौन है। तालासेरी में हुई हत्या में RSS या भाजपा की कोई भूमिका नहीं है।"
एक हफ्ते पहले ही इलाके में टकराए थे CPM और RSS के कार्यकर्ता
बता दें कि कन्नूर और विशेषकर तालासेरी में CPM और RSS के बीच राजनीतिक हिंसा का पुराना इतिहास है और एक हफ्ते पहले ही एक मंदिर में कार्यक्रम को लेकर दोनों संगठनों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे। इस टकराव के बाद भाजपा ने कई मार्च निकाले थे और ऐसे ही एक मार्च में तालासेरी नगर पालिका में पार्षद के लिजेश ने धमकी देते हुए कहा था कि CPM को उसके कार्यकर्ताओं पर हमले के गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।