
ठग सुकेश चंद्रशेखर का आरोप- अरविंद केजरीवाल के इशारे पर परिवार को मिल रहीं धमकियां
क्या है खबर?
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक नया पत्र जारी कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन पर पुराने आरोप दोहराने के साथ नए आरोप लगाए हैं।
उसने कहा कि केजरीवाल के इशारे पर उसके परिवार को फोन पर धमकियां दी जा रही हैं।
सुकेश ने कहा कि उस पर केजरीवाल के खिलाफ चिट्ठियां लिखवाने के लिए भाजपा का नाम लेने का दबाव भी बनाया जा रहा है।
आरोप
सुकेश का आरोप- केजरीवाल चलाते हैं लूट गैंग
सुकेश ने हाल ही में हुए गुजरात चुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए केजरीवाल को रियलिटी चेक कराने की बात कही है।
सुकेश ने लिखा, 'मैंने आपके साथ बेहद करीब से काम किया है इसलिए मैं जानता हूं आप कैसे ऑपरेट करते हैं।'
सुकेश ने केजरीवाल पर लूट गैंग चलाने का आरोप लगाते हुए लिखा कि सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से नहीं हटाया जा रहा है क्योंकि उन्हें डर है कि वो सारा भांडाफोड़ कर देंगे।
दावा
दिल्ली MCD चुनाव पर पड़ा मेरी चिट्ठियों का असर- सुकेश
सुकेश ने अपने पत्र में कहा कि उसकी चिट्ठियों के सामने आने के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव पर काफी असर पड़ा था।
उसने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) सत्येंद्र जैन के विधानसभा क्षेत्र में सभी वार्ड हार गई और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र में भी पार्टी को 4 में से 3 वार्डों में हार का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि AAP ने 250 में से 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
जांच
दिल्ली के LG ने आरोपों की जांच के लिए गठित की थी कमिटी
दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों की जांच के लिए गृह विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति बनाई थी।
समिति ने बताया कि दो बार सुकेश के बयान दर्ज दर्ज किए गए थे और दोनों बार वह अपने आरोपों पर कायम रहा था और उसने अपने आरोपों की पुष्टि से जुड़े सबूत प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को देने की बात कही थी।
जानकारी
कौन है सुकेश चंद्रशेखर?
सुकेश वर्तमान में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद है। उस पर जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने का भी आरोप है। वह जबरन वसूली रैकेट का मुखिया है। उसने देश के नामी-गिरामी हस्तियों को अपना शिकार बनाया है।
उस पर रैनबैक्सी के पूर्व मालिक की पत्नी अदिति से करीब 215 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप है।
उसके बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस सहित कई हस्तियों से संबंध मिले हैं। उसके खिलाफ देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।