
पाकिस्तान को IMF से मिल सकता है 11,000 करोड़ रुपये का कर्ज, कांग्रेस ने आगाह किया
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में पहलगाम आतंकी हमले के बाद आए तनाव के बीच बड़ी खबर सामने आई है।
पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से 13,000 लाख डॉलर (करीब 11,000 करोड़ रुपये) का कर्ज मिलने वाला है, जिसको लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को आगाह किया है।
कांग्रेस ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को इसका दृढ़ता से विरोध करना चाहिए। पार्टी ने विरोध का समर्थन किया है।
कर्ज
9 मई की बैठक में होगा फैसला
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान अपनी जरूरत के लिए अंतरराष्ट्रीय कर्ज पर निर्भर है। मौजूदा समय में उसके ऊपर कई देशों का भारी कर्ज है।
इसके बाद भी 9 मई को होने वाली IMF की कार्यकारी बैठक में 'लचीलापन और स्थिरता सुविधा' के तहत पाकिस्तान को 13,000 लाख डॉलर के नए कर्ज के अनुरोध पर विचार किया जाएगा।
संभावना जताई जा रही है कि IMF पाकिस्तान के अनुरोध को स्वीकार कर कर्ज दे सकती है।
ट्विटर पोस्ट
कांग्रेस ने सरकार से IMF की सहायता का विरोध किया
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने घोषणा की है कि उसकी कार्यकारी बोर्ड की बैठक 9 मई 2025 को आयोजित होगी, जिसमें Resilience and Sustainability Facility के तहत पाकिस्तान को 13,000 लाख डॉलर के नए ऋण के अनुरोध पर विचार किया जाएगा।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 29, 2025
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपेक्षा करती है कि भारत,… pic.twitter.com/OB4CYaf4ud