अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का 'जय जवान आंदोलन' शुरू, प्रभावित युवाओं ने प्रदर्शन किया
सेना में संविदा पर युवाओं को भर्ती करने की अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का 'जय जवान आंदोलन' दिल्ली के जंतर-मंतर पर शुरू हो चुका है। योजना से प्रभावित युवाओं ने प्रदर्शन में भाग लिया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल रोहित चौधरी ने युवाओं से कहा कि केंद्र सरकार ने उनके भविष्य से खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा, "केंद्र ने युवाओं के 'नाम-नमक-निशान' के सपने को चूर-चूर कर दिया।"
1.5 लाख युवाओं के भर्ती के अरमानों पर पानी फिरा- कर्नल चौधरी
कर्नल चौधरी ने कहा, "करीब 1.5 लाख युवाओं ने सेना में भर्ती होने का सपना देखते हुए परीक्षा दी थी। उन्होंने भर्ती के 2 पड़ाव पार कर लिए, लेकिन जब तैनाती की बात आई तो अग्निपथ योजना लागू कर दी गई।" उन्होंने कहा कि तब से 1.5 लाख युवा दर-दर भटक रहे हैं, उन्हें नौकरी नहीं मिल रही। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी भी पहुंचे थे।
3 चरणों में चलेगा कांग्रेस का आंदोलन
कांग्रेस का 'जय जवान आंदोलन' 3 चरण में होगा। पहले चरण के तहत 1 फरवरी से 28 फरवरी तक संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद दूसरा चरण 5 मार्च से 10 मार्च तक चलेगा, जिसमें सत्याग्रह होगा और तीसरे चरण में 17 से 20 मार्च तक पदयात्रा होगी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आंदोलन अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए है और केंद्र सरकार से मांग की जाएगी कि सेना भर्ती की पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जाए।