कर्नाटक: कोप्पल में सांप्रदायिक हिंसा; दो लोगों की मौत, छह घायल
कर्नाटक के कोप्पल जिले में दो समुदायों के बीच हिंसक सांप्रदायिक झड़प होने की खबर आ रही है। हुलीहैदर गांव की इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कम से कम छह लोग घायल हुए हैं। शुरूआती जांच में मुस्लिम लड़की से प्यार करने वाले एक हिंदू युवक के कारण ये सांप्रदायिक हिंसा होने की बात सामने आई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इलाके में धारा 144 लगा दी गई है।
मुहर्रम के कार्यक्रम के दौरान लड़की से मिलने पहुंचा था युवक
इंडिया टुडे के अनुसार, हुलीहैदर गांव का एक हिंदू लड़का एक मुस्लिम लड़की से प्यार करता था और मुहर्रम के एक कार्यक्रम के दौरान लड़की से मिलने पहुंचा था। लेकिन यहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद जल्द ही दोनों समुदायों के अन्य कई लोग भी मौके पर आ गए और कुछ देर चली बहस के बाद उनमें हिंसक झड़प हो गई।
झड़प में घायल हुए आठ लोग, दो की मौत
पुलिस के अनुसार, इस झड़प में कम से कम आठ लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो घायलों की मौत हो गई है, वहीं बाकियों का अस्पताल में इलाज जारी है। मृतकों की पहचान पाशा वल्ली (22) और येनकापा तलावड़ (60) के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। एहतियात के तौर पर गांव में धारा 144 भी लगा दी गई है।
गदग में भी मुहर्रम के जुलूस के दौरान हुई हिंसा
मुहर्रम के दिन कर्नाटक के गदग में भी हिंसा हुई और यहां मल्लसमुद्र गांव में मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो लोगों को चाकू मार दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान बादेखान का पैर गलती से जुलूस में शामिल कुछ लोगों से छू गया था, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई। जल्द ही सलमान के दोस्त भी मौके पर पहुंच गए और दोनों गुटों में झड़प हो गई। इसी झड़प में तौसिफ होस्मानी और मुश्ताक होस्मानी घायल हुए।
न्यूजबाइट्स प्लस
कर्नाटक में इस साल की शुरूआत से ही सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है और आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर विभिन्न समुदाय आमने-सामने आ जाते हैं। इस कड़ी की शुरूआत फरवरी में हिजाब विवाद से हुई जिसमें कक्षाओं में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने पर सवाल खड़े किए गए। इसके बाद हलाल मीट को लेकर विवाद हुआ और अभी एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के बाद माहौल खराब हो रखा है।