
एयर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को-मुंबई उड़ान में दिखे कॉकरोच, कोलकाता में हुई सफाई
क्या है खबर?
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एयर इंडिया की AI-180 उड़ान में कॉकरोच दिखने से हंगामा मच गया। यात्रियों की आपत्ति के बाद एयरलाइन ने माफी मांगी है। दरअसल, उड़ान के दौरान 2 यात्रियों को कई छोटे कॉकरोच देखे थे, जिसके बाद उन्होंने शिकायत की। चालक दल के सदस्यों ने तुरंत यात्रियों की सीट बदल दी। इसके बाद कोलकाता में जब विमान को ईंधन भरने के लिए उतारा गया, तो पूरे विमान की गहन सफाई की गई।
माफी
एयर इंडिया ने माफी मांगी
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, "हमारे नियमित प्रयासों के बावजूद, कभी-कभी जमीनी संचालन के दौरान कीड़े विमान में प्रवेश कर सकते हैं। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।" एयर इंडिया ने कहा कि वह घटना के स्रोत और कारण का पता लगाने के लिए एक व्यापक जांच करेगा और सुनिश्चित करेगा की ऐसी घटना दोबारा न हो। बता दें कि कोलकाता से ईंधन भराने के बाद विमान तय समय पर मुंबई के लिए उड़ गया था।
समस्या
एयर इंडिया चुनौतियों से जूझ रही है
जून में अहमदाबाद-लंदन विमान हादसे के बाद से टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया कई चुनौतियों से जूझ रही है। विमान में रोजाना रखरखाव और तकनीकी समस्या की शिकायतें आ रही हैं। 3 अगस्त को सिंगापुर से चेन्नई जाने वाली एयर इंडिया उड़ान AI-349 को उड़ने से पहले रखरखाव कार्य के कारण रद्द कर दिया गया। उसी दिन, भुवनेश्वर से नई दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान AI-500 को तकनीकी समस्या के कारण रद्द किया गया था।