सुप्रीम कोर्ट में NEET की सुनवाई के दौरान CJI डीवाई चंद्रचूड़ और वरिष्ठ वकील में बहस
क्या है खबर?
राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (NEET) के पेपर लीक और धांधली से जुड़े मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें मुख्य न्यायाधीश (CJI) और वरिष्ठ वकील के बीच हुई बहस ने तूल पकड़ लिया।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। बहस CJI डीवाई चंद्रचूड़ और वरिष्ठ वकील मैथ्यूज नेदुम्परा के बीच हुई थी।
मामला इतना बढ़ गया कि CJI ने नेदुम्परा को कोर्ट से बाहर निकालने के लिए सुरक्षाकर्मियों को बुलाने को कह दिया।
घटना
क्या है पूरा मामला?
कोर्ट में NEET याचिकाकर्ताओं का पक्ष रखने वाले वकील नरेंद्र हुड्डा CJI के सामने अपना पक्ष रख रहे थे, तभी नेदुम्परा ने उन्हें टोकते हुए कोर्ट में कहा कि उन्हें कुछ कहना है, जिस पर CJI ने पहले हुड्डा को अपनी बात रखने को कहा।
इस पर नेदुम्परा ने कहा कि यहां सबसे वरिष्ठ वकील हैं। इस पर CJI ने उन्हें टोकते हुए कहा कि वह चेतावनी दे रहे हैं कि वह गैलरी में नहीं बोल सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, कोर्ट में क्या हुआ
Lafda in highest court.. ye sab kya ho raha hai bhai.. 😭 pic.twitter.com/HNt9t0nzvN
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) July 23, 2024