
दिल्ली हवाई अड्डा हादसा: उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू बोले- टर्मिनल-1 का उद्घाटन 2009 में हुआ था
क्या है खबर?
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर हुए हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू मौके पर पहुंचे।
उन्होंने घटनास्थल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात की। इस दौरान विपक्ष द्वारा टर्मिनल-1 को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टर्मिनल-1 का नहीं, दूसरी इमारत का उद्घाटन किया था।
उन्होंने बताया कि टर्मिनल-1 को 2009 में शुरू किया गया था। उस समय कांग्रेस की सरकार थी।
जांच
हादसे की जांच के आदेश दिए
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मामला गंभीर है और इसे देखते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही देश के सभी हवाई अड्डों की जांच होगी।
उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा प्रशासन के साथ मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) भी अलग से जांच करेंगे। उन्होंने मृतकों के लिए 20-20 लाख और घायलों के लिए 3-3 लाख रुपये सहायता राशि की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि उड़ानें रद्द होने से प्रभावित यात्रियों को पूरा पैसा वापस मिलेगा।
आरोप
विपक्ष का क्या है आरोप?
दिल्ली हवाई अड्डे का टर्मिनल-1 की छत गिरने के बाद विपक्षी पार्टियों के प्रमुख नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी पर अधूरे और जल्दबाजी में उद्घाटन का आरोप लगाया है।
तृणमूल कांग्रेस के नेता और राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनाव के कारण जल्दबाजी में निर्माणाधीन टर्मिनल का उद्घाटन मार्च में कर दिया था।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी ने 10 साल में भ्रष्टाचार, लापरवाही और जल्दबाजी में किए उद्घाटन को लेकर घेरा है।
हादसा
हादसे में हुई है 1 व्यक्ति की मौत
शुक्रवार सुबह 5:30 बजे दिल्ली में हुई तेज बारिश की वजह से हवाई अड्डे के पुराने प्रस्थान प्रांगण टर्मिनल-1 की छत गिर गई।
छत का हिस्सा गिरने से कुछ कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और एक कार में बैठा व्यक्ति दब गया। हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं।
हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। टर्मिनल-1 से कई उड़ानों को निलंबित किया गया। हवाई अड्डा का रखरखाव GMR समूह के पास है। उसने टर्मिनल-1 का काम ठेके पर दिया था।
ट्विटर पोस्ट
केंद्रीय मंत्री ने किया दौरा
#WATCH केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 का दौरा किया, जहां आज भारी बारिश के कारण छत का एक हिस्सा गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। pic.twitter.com/FFt87nvvti
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024