दिल्ली में होने वाले वैश्विक बौद्ध सम्मेलन में शामिल नहीं होगा चीन
सीमा पर तनाव के बीच चीन ने दिल्ली में होने वाले वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन में शामिल होने से मना कर दिया है। यह सम्मेलन 20 और 21 अप्रैल को होना है। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (IBC) के महानिदेशक अभिजीत हलदर ने मीडिया को बताया कि चीन से प्रतिनिधि नहीं आ रहे हैं और उनको निमंत्रण भेजा गया था। ताइवान से 2 प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होंगे। हलदर केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।
दलाई लामा होंगे कार्यक्रम में शामिल
IBC बौद्ध शिखर सम्मेलन संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित कर रहा है। वह इसका मेजबान है। सम्मेलन के दूसरे दिन तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा भी इसमें शामिल हो सकते हैं। वह गुरुवार को जम्मू से होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे। रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी के अशोक होटल में पहले वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के सुबह 10:30 बजे सभा को संबोधित करने की उम्मीद है।