भारत में होने वाले वर्चुअल SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
क्या है खबर?
भारत की मेजबानी में 4 जुलाई को होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वर्चुअल शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हिस्सा लेंगे और महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय देंगे।
चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर जिनपिंग बीजिंग से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए SCO के प्रमुखों की 23वीं परिषद बैठक में हिस्सा लेंगे।
SCO बैठक में जिनपिंग की भागीदारी की यह पहली आधिकारिक घोषणा है।
सम्मेलन
बीजिंग में नई दिल्ली हॉल का उद्घाटन
सम्मेलन से पहले मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीजिंग स्थित SCO सचिवालय में नई दिल्ली हॉल का उद्घाटन किया और इसे 'मिनी भारत' करार दिया।
बता दें कि शंघाई सहयोग संगठन एक प्रभावशाली आर्थिक और सुरक्षा संगठन है, जिसकी स्थापना 2001 में एक शिखर सम्मेलन के दौरान रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान द्वारा की गई थी।
भारत और पाकिस्तान 2017 में इसके स्थायी सदस्य बने। इस साल भारत संगठन की अध्यक्षता कर रहा है।