
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुई झड़प के बाद चीन ने ड्रोन और जेट तैनात किये
क्या है खबर?
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सैनिकों के बीच पिछले दिनों हुई झड़प के बाद चीन सीमा पर ड्रोन और जेट तैनात कर रहा है।
NDTV के मुताबिक, हाई रिज्योल्यूशन सेटेलाइट चित्रों से पता चलता है कि बीजिंग ने पूर्वोत्तर भारत की तरफ बड़ी संख्या में ड्रोन और फाइटर जेट प्रमुख तिब्बती एयरबेस पर तैनात किये हैं।
बता दें, चीन ने गलवान में हुई हिंसा के बाद से ही सीमा पर लगातार अपनी शक्तियों में वृद्धि की है।
विवाद
अत्याधुनिक ड्रैगन ड्रोन की मौजूदगी के संकेत
बताया जा रहा है कि चीन की गतिविधियां बढ़ने से भारतीय वायुसेना ने पिछले कुछ हफ्तों में दो मौकों पर अपने लड़ाकू विमानों को उड़ाया है।
अरुणाचल प्रदेश की सीमा से 150 किलोमीटर उत्तर पूर्व में चीन के बांगडा एयरबेस की एक तस्वीर में अत्याधुनिक WZ-7 सोअरिंग ड्रैगन ड्रोन की मौजूदगी दिख रही है।
यह ड्रोन 2021 में लांच किया गया था और 10 घंटे तक बिना रुके उड़ सकता है।
भारत ऐसा कोई ड्रोन संचालित नहीं करता है।