Page Loader
तिहाड़ जेल से चिदंबरम का संदेश- पता नहीं मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया

तिहाड़ जेल से चिदंबरम का संदेश- पता नहीं मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया

Sep 09, 2019
04:02 pm

क्या है खबर?

INX मीडिया केस में तिहाड़ जेल भेजे गए पी चिदंबरम ने जेल से अपना संदेश जारी करते हुए कहा है कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले से जुड़े किसी भी अधिकारी ने कुछ गलत नहीं किया है और वह नहीं चाहते कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए। चिदंबरम के अनुरोध पर उनके हवाले से किए गए ट्वीट्स में ये बातें कही गईं हैं।

ट्वीट

"मैं नहीं चाहता किसी को गिरफ्तार किया जाए"

चिदंबरम के हवाले से किए गए इन ट्वीट्स में लिखा है, "लोगों ने मुझसे पूछा है कि यदि वो दर्जनों भर अधिकारी जिन्होंने मामले को आप तक पहुँचाया और सिफारिश की, गिरफ्तार नहीं किए गए तो आपको क्यों गिरफ्तार किया गया? सिर्फ इसलिए की आपने अंतिम हस्ताक्षर किया?" आगे लिखा है, "मेरे पास कोई उत्तर नहीं है। किसी भी अधिकारी ने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं नहीं चाहता कि किसी को गिरफ्तार किया जाए।"

आरोप

चिदंबरम पर है नियमों के विरुद्ध विदेशी फंड हासिल करने की मंजूरी देने का आरोप

INX मीडिया केस में चिदंबरम पर पीटर और इंद्राणी मुखर्जी के INX मीडिया समूह को नियमों के विरुद्ध विदेश से 305 करोड़ रुपये का फंड हासिल करने में सहायता करने का आरोप है। मामला 2007 का है और तब चिदंबरम वित्त मंत्री थे। INX मीडिया को विदेशी फंड हासिल करने की मंजूरी देने के FIPB के सहमति प्रस्ताव पर चिदंबरम ने हस्ताक्षर किए थे। अपने ट्वीट्स में उनका इशारा उन अधिकारियों की तरफ था जिन्होंने उनके सामने ये प्रस्ताव रखा।

जांच

CBI और ED में चल रहे दो अलग-अलग मामले

मामले में चिदंबरम पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) में दो अलग-अलग जांच चल रही हैं। CBI ने अपने केस में चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था और 5 सितंबर तक उसकी कस्टडी में रहे। वहीं, ED मामले में 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अग्रिम जमानत की उनकी याचिका खारिज कर दी और ED के उन्हें गिरफ्तार करने पर रोक लगा दी।

जानकारी

कोर्ट ने 19 सितंबर तक के लिए चिदंबरम को भेजा तिहाड़ जेल

5 सितंबर को दिल्ली की एक कोर्ट ने चिदंबरम की CBI कस्टडी पर सुनवाई करते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया। उन्होंने कोर्ट में ED के सामने आत्मसमर्पण करने का प्रस्ताव भी रखा, जिसे कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया।

जेल

जेल में चिदंबरम को कोई विशेष सुविधा नहीं

चिदंबरम को तिहाड़ की सात नंबर जेल के दूसरे वार्ड की कोठरी नंबर 15 में रखा गया है। पिछले साल INX मीडिया केस में उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को भी इसी कोठरी में रखा गया था। चिदंबरम के पास Z स्तरीय सुरक्षा होने के कारण जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कोर्ट के आदेश के अनुसार, उनकी कोठरी में वेस्टर्न टॉयलेट की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा चिदंबरम को कोई विशेष सुविधा नहीं दी गई है।