छत्तीसगढ़: बीजापुर के जंगलों में 18 घंटे चली मुठभेड़ में 13 नक्सली ढेर
छ्त्तीसगढ़ के बीजापुर में मंगलवार शाम को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ 18 घंटे बाद बुधवार सुबह खत्म हुई। इसमें 13 नक्सली मारे गए हैं। दैनिक भास्कर के मुताबिक, मंगलवार देर रात तक 10 शव जंगल से बरामद हुए थे। बुधवार सुबह 3 और शव मिले। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी का दावा है कि मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए हैं।
कहां हुई मुठभेड़?
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों की टीम संयुक्त अभियान पर थी। इस अभियान में केंद्रीय बल की कोबरा बटालियन, विशेष कार्य बल (STF), जिला रिजर्व गार्ड (DRG), छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) और बस्तर बटालियन शामिल रहे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान नक्सल नेता पापाराव की मौजूदगी के बारे में भी जानकारी मिली। उस पर 40 लाख रुपये का इनाम घोषित है।
सभी जवान सुरक्षित
मुठभेड़ में किसी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है। जंगल में अभी खोज अभियान जारी है। संभावना है कि कुछ और नक्सलियों के शव मिल सकते हैं। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मौके से AK-47, लाइट मशीन गन, बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर जैसे अत्याधुनिक हथियार, गोला-बारूद और दैनिक उपयोग की चीजें बरामद कीं। इसे हाल के वर्षों में सबसे बड़ा अभियान बताया जा रहा है। इससे पहले 27 मार्च को बीजापुर के बासागुडा में 6 नक्सली मारे गए थे।