Page Loader
रायपुर एयरपोर्ट के बाहर ट्रैवल कंपनी की कर्मचारियों ने महिला को पीटा, सामने आया वीडियो
छत्तीसगढ़ में रायपुर एयरपोर्ट के बाहर ट्रैवल कंपनी की कर्मचारियों ने महिला को पीटा (तस्वीर: X/@ProgressiveCg)

रायपुर एयरपोर्ट के बाहर ट्रैवल कंपनी की कर्मचारियों ने महिला को पीटा, सामने आया वीडियो

लेखन गजेंद्र
Sep 27, 2023
05:42 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एयरपोर्ट के बाहर झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें ट्रैवल कंपनी की कर्मचारी एक महिला को पीटते नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि बुकिंग और किराए को लेकर ट्रैवल कर्मचारियों से महिला का विवाद हो गया। इसके बाद कंपनी की कर्मचारियों ने महिला को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि उसने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच कर रही है।

विवाद

एयरपोर्ट के बाहर अक्सर होता है ट्रैवल कंपनी के कर्मचारियों का झगड़ा

वीडियो को एक्स पर साझा करने वाले ANI समाचार एजेंसी के छत्तीसगढ़ के ब्यूरो प्रमुख तन्मय ने लिखा कि रायपुर एयरपोर्ट पर आए दिन टैक्सी कंपनी में काम करने वाली लड़कियां मारपीट और गुंडागर्दी करती हैं। उन्होंने लिखा, 'राहुल ट्रैवल तो मशहूर हो गया है। कई घटनाएं होने के बावजूद एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्थानीय पुलिस का अभी तक कुछ बड़ा एक्शन नहीं दिखा।' बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले भी कर्मचारियों ने एक यात्री की पिटाई की थी।

ट्विटर पोस्ट

रायपुर एयरपोर्ट पर मारपीट