LOADING...
छत्तीसगढ़ में 27 नक्सलियों को ढेर करने वाले जवानों का हुआ जोरदार स्वागत, देखें वीडियो
छत्तीसगढ़ में 27 नक्सलियों को ढेर करने वाले जवानों ने जश्न मनाया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

छत्तीसगढ़ में 27 नक्सलियों को ढेर करने वाले जवानों का हुआ जोरदार स्वागत, देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
May 23, 2025
03:10 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पिछले दिनों एक अभियान में नक्सल महासचिव बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को मार गिराने वाले जिला रिजर्व गार्ड (DRG) जवानों का अबीर-गुलाल से स्वागत किया गया। जवानों को यह सम्मान नारायणपुर में दिया गया। इस दौरान उनको तिलक लगाया गया और भारी बारिश के बावजूद क्षेत्र में पारंपरिक बस्तरिया गीतों पर नृत्य हुआ। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें लोग जवानों पर फूल बरसाते और अबीर-गुलाल लगाते दिख रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

खुशी मनाते जवान

अभियान

कई जिलों के DRG जवान हुए थे अभियान में शामिल

पिछले दिनों नारायणपुर में नक्सल आंदोलन के शीर्ष नेता और रीढ़, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव बसवराजू सहित 27 माओवादियों को मारा गया था। बसवराजू पर अकेले डेढ़ करोड़ रुपये मिलाकर अन्य नक्सली नेताओं पर कुल 13.5 करोड़ रुपये का इनाम था। अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की DRG टीम शामिल हुई थी, जिसने बड़ी खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई शुरू की और सफलता प्राप्त की थी।

जानकारी

कौन होते हैं DRG जवान?

DRG छत्तीसगढ़ पुलिस का विशेष बल है, जिसकी स्थापना 2008 में नक्सलवाद से निपटने के लिए हुई थी। इसमें स्थानीय आदिवासी युवकों समेत आत्मसमर्पण कर चुके माओवादियों को भर्ती किया जाता है, क्योंकि उन्हें भाषा, भौगोलिक स्थिति और नक्सलियों की रणनीति की जानकारी होती है।