छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, 2 महिलाएं शामिल
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 7 नक्सली मारे गए। इनमें 2 महिलाएं शामिल हैं। नक्सलियों की मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और विशेष कार्य बल (STF) के साथ हुई। नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और एक AK-47 बरामद हुई है। सुरक्षा बलों की ओर से तलाशी अभियान अभी जारी है।
पुलिस को मिली थी नक्सलियों की सूचना
दैनिक भास्कर के मुताबिक, पुलिस को अबूझमाड़ इलाके के टेकामेटा में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सोमवार देर शाम तलाशी अभियान शुरू हुआ। मंगलवार सुबह जब सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की। रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर नक्सलियों के बड़े नेता भी मौजूद थे। हालांकि, अभी शवों की पहचान नहीं हुई है। सभी जवान सुरक्षित हैं।
लोकसभा चुनाव के बीच लगातार हो रही मुठभेड़
लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से लगातार नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही हैं। सुरक्षा बलों का भी तलाशी अभियान जारी है। NDTV के मुताबिक, इस साल अभी तक बस्तर के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में करीब 81 नक्सली मारे गए हैं। 3 अप्रैल को बीजापुर के गंगालूर इलाके में 18 घंटे तक चली मुठभेड़ में 13 नक्सली ढेर हुए और 16 अप्रैल को कांकेर में 29 नक्सली मारे गए।