
छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में 25 लाख रुपये की इनामी नक्सली रेणुका मुठभेड़ में ढेर
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों का नक्सलियों के विरोध में तलाशी अभियान जारी है। सोमवार को एक और इनामी नक्सली को ढेर कर दिया गया है।
सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 25 लाख रुपये की इनामी नक्सली रेणुका उर्फ बानु को मार दिया गया है। उसके पास से एक इंसास रायफल और अन्य हथियार मिले हैं।
इलाके में अभी भी मुठभेड़ चल रहा है। कई अन्य माओवादियों के मारे जाने की भी संभावना है।
मुठभेड़
इन इलाकों में चल रही है मुठभेड़
पुलिस के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बस्तर अन्य क्षेत्रों में लगातार कई दिनों से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, जो रुक-रुककर जारी है।
अभियान में पुलिस और स्थानीय बलों के अलावा कोबरा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की टीम शामिल है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनको दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर नक्सलियों की सूचना मिली थी। छापामारी अभियान में कई हथियार और बारूद भी मिले हैं।
दौरा
गृह मंत्री अमित शाह का होने वाला है दौरा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 और 5 अप्रैल को रायपुर और बस्तर का दौरा करेंगे। उससे पहले नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने अभियान तेज कर दिया है।
बीते कुछ दिनों में सुकमा और बीजापुर में अलग-अलग मुठभेड़ों में 11 महिलाओं समेत 18 नक्सलियों को मारा गया है। साथ ही 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
बता दें कि अमित शाह ने 2026 तक देश को नक्सलियों से मुक्त करने की बात कही है।