
छत्तीसगढ़ में 3 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए, 25 लाख का इनामी कमांडर भी शामिल
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों में एक 25 लाख रुपये का इनामी कमांडर सुधीर भी शामिल है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में सुबह 8 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी।
मुठभेड़ के समय सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सली विरोधी अभियान पर निकली थी, तभी नक्सलियों की गोलीबारी शुरू हो गई।
ट्विटर पोस्ट
छत्तीसगढ़ में अभियान का दृश्य
#Updates ⚡️
— Soldier Update (@soldier_update) March 25, 2025
huge amount of weapons recovered during Major Naxal operation in #Chhattisgarh
three Naxalites k!lled by Security forces during #Encounter Bijapur-Kanker district.#NaxalFreeBharat #earthquake #DelhiCM #sharemarket #CSKvsRCB #ShivangiJoshi pic.twitter.com/znNwKSsO6W
मुठभेड़
नक्सलियों के शव और हथियार बरामद
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि इलाके में सूचना के बाद अभियान शुरू किया गया। मुठभेड़ के बाद मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान में शीर्ष कमांडर सुधीर समेत 3 नक्सलियों के शव मिले हैं।
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से एक इंसास राइफल, .303 राइफल, 12 बोर राइफल और अन्य विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है।
एक नक्सली दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य (DKSZCM) सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली है, जो तेलंगाना के वारंगल जिले का है।
अभियान
इस साल अभी तक मारे गए 100 नक्सली
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि इस साल अभी तक नक्सल विरोधी अभियानों में सुरक्षा बलों ने 100 नक्सलियों को ढेर किया है।
पिछले दिनों 20 मार्च को छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच 2 अलग-अलग मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 30 नक्सली मारे गए थे।
उन्होंने बताया कि बस्तर रेंज में सुरक्षाकर्मी क्षेत्र की शांति, सुरक्षा और विकास के लिए काम कर रहे हैं।