
छत्तीसगढ़: भूपेश बघेल सरकार ने जारी किया बेरोजगारी भत्ते का आदेश, मिलेंगे 2,500 रुपये प्रतिमाह
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने शिक्षित बेरोजगारों के लिए भत्ते का आदेश जारी कर दिया। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी।
उन्होंने कहा, 'हमारा हाथ, युवाओं के साथ। छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2,500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया। पंजीयन में सुगमता के लिए निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गए आवेदनों पर, घोषणा अनुसार, भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा।'
घोषणा
कैसे मिलेगा युवाओं को भत्ता?
बघेल ने इसी महीने विधानसभा में राज्य बजट पेश करते हुए बेरोजगारी भत्ते का ऐलान किया था। बेरोजगारी भत्ते के लिए कुछ शर्ते भी तय की गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, बेरोजगारी भत्ता नवीन योजना के तहत रोजगार और पंचायत केंद्र में पंजीकृत 12वीं पास 18 से 35 साल के युवाओं को अधिकतम दो साल तक 2,500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। भत्ता उन्हीं युवाओं को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम होगी।
ट्विटर पोस्ट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी
हमारा हाथ, युवाओं के साथ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 31, 2023
छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है।
पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर, घोषणा अनुसार, भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा।