Page Loader
छत्तीसगढ़: बघेल सरकार के बजट में बेरोजगारी भत्ते का ऐलान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेंगे 10,000 रुपये
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने बजट में बेरोजगारी भत्ते का ऐलान किया (तस्वीर: ट्विटर/@Bhupeshbaghel)

छत्तीसगढ़: बघेल सरकार के बजट में बेरोजगारी भत्ते का ऐलान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेंगे 10,000 रुपये

लेखन गजेंद्र
Mar 06, 2023
05:09 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए बेरोजगारों के लिए भत्ते का ऐलान किया साथ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय भी बढ़ा दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में घोषणा की कि बेरोजगारी भत्ता नवीन योजना के तहत रोजगार और पंचायत केंद्र में पंजीकृत 12वीं पास 18 से 35 साल के युवाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब 6,500 की जगह 10,000 रुपये प्रतिमाह भत्ता मिलेगा।

बजट

बेरोजगारी भत्ते के लिए रहेगी यह शर्त

बघेल ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता उन्हीं युवाओं को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम होगी। युवाओं को अधिकतम दो वर्ष तक 2,500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके अलावा आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3,550 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये, मिड डे मील रसोईयों के लिए 1,800 रुपये और स्कूलों के सफाई कर्मचारियों को 2,800 रुपये देने की घोषणा की गई। बघेल के बजट का ब्रीफकेस शहरी गोठान में गोबर पेंट से बनाया गया था।