
छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री बघेल का ऐलान, छात्राओं के लिए शुरू किए जाएंगे PG
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रों और युवाओं से बातचीत की। इस दौरान उनकी कई मांग को वह पूरी करते नजर आए।
कार्यक्रम का वीडियो बघेल ने ट्विटर पर साझा किया। कार्यक्रम में एक छात्रा ने कॉलेज में कक्षाओं की कमी की समस्या बताई। इस पर बघेल ने तुरंत जिलाधिकारी को कमरे बनाने का निर्देश दिया।
एक छात्रा ने भौतिक और जीव विज्ञान की छात्राओं के लिए पेइंग गेस्ट (PG) की मांग रखी।
मुलाकात
मुख्यमंत्री बोले- बिटिया की जिद है तो इसी सत्र से शुरू होगा PG
छात्रा की मांग पर मुख्यमंत्री ने पूछा कि अगले सत्र से शुरू करें। छात्रा के न कहने पर मुख्यमंत्री बोले, "अब बिटिया की जिद है तो इसे पूरा करते हैं। इसी सत्र से शुरू होगा।"
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री बघेल की मौजूदगी में हर जिले में 'भेंट मुलाकात' आयोजित कर रही है। पिछले दिनों रायपुर के इनडोर स्टेडियम में काफी संख्या में छात्र और युवाओं से बघेल ने मुलाकात की थी और उनकी समस्याएं सुनी थीं।
ट्विटर पोस्ट
कार्यक्रम में छात्रों और युवाओं से मुख्यमंत्री बघेल ने की मुलाकात
This part of my life is called PEACE. #BhetMulakatWithYouth pic.twitter.com/f3mulYl9Nl
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 2, 2023