छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री ने छात्रों के लिए बस यात्रा मुफ्त करने पर जताई सहमति, कही ये बात
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बार युवाओं से बातचीत की। रायपुर के इनडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में छात्र देवेंद्र सतनामी ने मुख्यमंत्री को एक सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने इसे ट्विटर पर साझा किया। छात्र ने कहा कि वह छत्तीसगढ़ कॉलेज में LLB के छात्र हैं और घर से कॉलेज बस से आते-जाते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि जो छात्र कॉलेज जाते हैं, उनको बस में मुफ्त यात्रा करने दी जाए।
सुझाव सुनकर बघेल हुए खुश
छात्र का सुझाव सुनकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, "बहुत बढ़िया सुझाव। मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि अब बजट सत्र निकल गया, लेकिन जो चुनावी घोषणापत्र होगा, उसमें मैं ये जरूर शामिल करवाऊंगा, ताकि अगले साल से सुविधा मिल सके।" इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुझाव पर लोगों की राय मांगी तो सभी ने एक स्वर में 'हां' बोलकर अपनी सहमति जताई। बता दें, छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हर जिले में 'भेंट मुलाकात' आयोजित कर रही है।