LOADING...
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने लगाए पर्चे, 10 DRG जवानों को सजा देने की बात लिखी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने DRG जवानों की सूची लगाई

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने लगाए पर्चे, 10 DRG जवानों को सजा देने की बात लिखी

लेखन गजेंद्र
May 17, 2024
12:38 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने जगह-जगह पर्चे चिपकाएं हैं। इन पर्चों में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार और 10 जिला रिजर्व गार्ड (DRG) जवानों का नाम शामिल है। दैनिक भास्कर के मुताबिक, नक्सलियों ने पर्चे में जवानों पर ग्रामीणों की पिटाई का आरोप लगाया है और जल्द से जल्द सजा देने की बात लिखी है। पर्चों को भैरमगढ़ ब्लॉक के उसपरी और बैल गांव के शासकीय भवन और उसके आसपास पेड़ों पर चिपकाया गया है।

धमकी

मजदूरों को काम न करने की हिदायत

रिपोर्ट के मुताबिक, शासकीय भवन पर कुछ नारे विधानसभा चुनाव के समय लिखे गए थे, जो अभी हटाए नहीं गए हैं। इसमें लिखा है कि भाजपा और कांग्रेस पार्टी को मार भगाओ। इसके अलावा मजदूरों को भी धमकी दी गई है। पेड़ों पर लगाए पर्चों पर लिखा है कि अगर मजदूर सड़क, पुल और पुलिया के निर्माण में लगे हैं तो वे काम बंद कर दें और घर लौट जाएं। बता दें कि इस इलाके में पुल बन रहा है।

घटना

बीजापुर में मारे गए थे 12 माओवादी

रिपोर्ट के मुताबिक, नक्सलियों ने सूची में जिन 10 DRG जवानों के नाम लिखे हैं, उनमें मोटू ओयाम, राजू ओयाम, अर्जुन ओयाम, मोटू हपका, फागु मुचाकी, वेंजाम शिवनाथ, शिवरान डोडी, लालू, पदम मोहन, कर्मा चमराल के नाम शामिल है। बता दें, कुछ दिन पहले सुरक्षा बलों ने बीजापुर में 12 माओवादियों को ढेर किया था। हालांकि, कथित माओवादियों के परिवार ने मुठभेड़ पर सवाल उठाए थे और कहा था कि वे माओवादी नहीं थे और निहत्थे थे।