
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 20,000 जवानों ने 1,000 नक्सलियों को घेरा, 5 मारे गए
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में देश में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल विरोधी अभियान चल रहा है, जिसमें 20,000 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों ने 1,000 नक्सलियों को जंगल में घेर लिया है। अभी तक पांच नक्सली मारे गए हैं। इनके पास से कई हथियार मिले हैं।
इस अभियान में छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के सुरक्षाकर्मी शामिल हैं, जो बीते 48 घंटे से बीजापुर में चलाया जा रहा है।
मुठभेड़
शीर्ष नक्सली कमांडर भी सुरक्षा बलों के घेर में
सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के बाद जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया था। बताया जा रहा है कि मोस्ट वांटेड कमांडर हिडमा और बटालियन प्रमुख देवा भी इस घेरे में आ गए हैं।
सुरक्षा बलों ने संवेदनशील छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ियों को घेर लिया है और यहां से नक्सलियों के भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं।
यह इलाका घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा है, जो माओवादियों की बटालियन नंबर 1 का बेस कैंप है।
टकराव
नक्सलियों ने ग्रामीणों को जंगलों में आने से मना किया था
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कुछ दिन पहले नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी किया था, जिसमें उन्होंने ग्रामीणों को पहाड़ियों में प्रवेश न करने की चेतावनी दी थी।
उन्होंने कहा था कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में इम्प्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस (IED) लगाए गए हैं, जिससे उनकी जान जा सकती है।
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च, 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने की बात कही है।