छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराए 31 नक्सली, 2 जवान भी हुए शहीद
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को एक नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है।
महाराष्ट्र सीमा पर स्थिति बीजापुर नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने अब तक 31 नक्सलियों को मार गिराया है और अभी मुठभेड़ जारी है।
इसी तरह 2 जवान शहीद हो गए और 2 अन्य घायल हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जवानों ने मौके से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं। दोनों ओर से लगातार गोलीबारी हो रही है।
मुठभेड
एडापल्ली इलाके में हुई मुठभेड़
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को बीजापुर जिले के एडापल्ली इलाके में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
इसके बाद जिला रिजर्व गार्ड (DRG), विशेष कार्य बल (STF) और बस्तर पुलिस जवानों की संयुक्ति टीम ने तलाश अभियान शुरू किया।
इस दौरान नेशनल पार्क क्षेत्र में छिपे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अब तक 31 नक्सली मारे जा चुके हैं और 2 जवान शहीद भी भी हुए हैं। क्षेत्र में लगातार मुठभेड़ जारी है।
संख्या
बढ़ सकती है मृतक नक्सलियों की संख्या
बस्तर पुलिस के अनुसार, जवानों ने अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं और तलाशी अभियान के साथ मुठभेड़ भी जारी है। दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। ऐसे में मृतक नक्सलियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
पुलिस ने बताया कि मौके कई अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं। इससे अंदेशा है कि नक्सली पूरी तैयारी के साथ क्षेत्र में जमा हुए हैं। घायल जवानों को MI 17 हेलीकॉप्टर से अस्प्ताल पहुंचाया गया है।
परेशानी
पंचायत चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं नक्सली
पुलिस ने बताया कि प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं और नक्सलियों के उन्हें प्रभावित करने की संभावना है। इसी को लेकर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इससे पहले गत दिनों ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर भी एक ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया था।
बता दें केंद्र सरकार ने 31 मार्च, 2026 तक देश से नकस्लवाद को पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य रखा है।
सफलता
इस साल मुठभेड़ में माए जा चुके हैं 62 नक्सली
बता दें कि इस साल मुठभेड़ों में 62 नक्सली मारे गए हैं और छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए 11 जवान भी शहीद हुए हैं।
इसी तरह, इस साल नक्सलियों ने बीजापुर के 5 लोगों समेत कम से कम 9 नागरिकों की हत्या की है। ऐसे में सरकार बड़े स्तर पर नक्सल विरोधी अभियान चल रहा है।
गत दिनों के कर्नाटक में एक नक्सली के आत्मसमर्पण करने के बाद वह देश का पहला नक्सल मुक्त राज्य बन गया है।