Page Loader
महाराष्ट्र: रील बनाने के चक्कर में कार चला रही लड़की खाई में गिरी, मौत
महाराष्ट्र के संभाजीनगर में रील बनाने के चक्कर में कार खाई में गिरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

महाराष्ट्र: रील बनाने के चक्कर में कार चला रही लड़की खाई में गिरी, मौत

लेखन गजेंद्र
Jun 18, 2024
01:38 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में 23 वर्षीय लड़की रील बनाने के चक्कर में कार समेत 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में लड़की श्वेता दीपक सुरवासे की मौत हो गई। घटना सोमवार को खुलताबाद तालुका में शूलीभंजन दत्तधाम मंदिर क्षेत्र में घटी। यहां श्वेता 25 वर्षीय अपने दोस्त संजय मुले के साथ घूमने के लिए आई थी। खाई में गिरने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और श्वेता की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

मंदिर क्षेत्र में बारिश के दिनों में काफी श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं। सोमवार को हनुमाननगर निवासी श्वेता संजय के साथ मौके पर रील बना रही थी। घटना पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लड़की ने अपने दोस्त से कार चलाते हुए रील बनाने को कहा। लड़की कार को बैक गियर पर पीछे ले जा रही थी, तभी उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर दबा दिया और कार तेजी से पहाड़ी से 300 फीट नीचे खाई में चली गई।

ट्विटर पोस्ट

हादसे का वीडियो (सावधान- दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं)