LOADING...
चेन्नई: छात्रा ने की आत्महत्या, लिखा- सिर्फ मां के गर्भ और कब्र में सुरक्षित हैं लड़कियां
चेन्नई में छात्रा ने उत्पीड़न से तंग आकर की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

चेन्नई: छात्रा ने की आत्महत्या, लिखा- सिर्फ मां के गर्भ और कब्र में सुरक्षित हैं लड़कियां

लेखन Adarsh Sharma
Dec 20, 2021
07:08 pm

क्या है खबर?

बीते शनिवार चेन्नई में एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने अपने दर्दनाक सुसाइड नोट में लिखा है कि लड़कियां सिर्फ मां के गर्भ और कब्र में ही सुरक्षित हैं। छात्रा ने कहा है कि हर माता-पिता को अपने बच्चों और बेटों को लड़कियों का सम्मान करना सिखाना चाहिए। शनिवार को छात्रा की मां कुछ देर के लिए बाजार गयी थी, तभी छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

कार्रवाई

21 वर्षीय कॉलेज छात्र को किया गिरफ्तार

NDTV की खबर के अनुसार, आत्महत्या के तीन दिन बाद पुलिस ने एक 21 वर्षीय कॉलेज छात्र को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया कि युवक ने अपराध कबूल कर किया है। उस पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत आरोप तय किए गए हैं। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर पता लगा रही है कि क्या किसी और ने भी लड़की का उत्पीड़न किया था।

दर्द

पिछले दो हफ्तों से मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी छात्रा

छात्रा पिछले दो हफ्तों से प्रताड़ना झेल रही थी। छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा कि स्कूल सुरक्षित नहीं है और शिक्षकों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। उसने लिखा कि मानसिक प्रताड़ना के कारण न तो वह पढ़ सकती है और न ही सो सकती है। नोट में छात्रा ने यौन उत्पीड़न बंद करने और न्याय देने की मांग की। छात्रा ने 'रिश्तेदार, शिक्षक और सभी' को संभावित उत्पीड़न करने वाला बताया है।

Advertisement

सरकार

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जारी किया वीडियो संदेश

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आत्महत्याओं के मामलों पर एक वीडियो संदेश जारी किया है। वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि लोगों की मौत उन्हें परेशान करती है। उन्होंने लोगों से ऐसे कदम न उठाने और साहस करके अपराधियों की शिकायत करने का आग्रह किया जिससे उन्हें न्याय के दायरे में लाया जा सके। दरअसल, पिछले कुछ हफ्तों में कथित यौन उत्पीड़न के कारण चार और आत्महत्याएं हुई हैं जिनमें से दो मामलों में शिक्षकों पर आरोप लगे हैं।

Advertisement

मदद

परेशान होने पर मदद मांगने में संकोच ना करें

उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का सामना करने पर मदद मांगने में संकोच ना करें। आप मदद के लिए इन हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर सकते हैं। मानसिक स्वास्थ्य के लिए वंद्रेवाला फाउंडेशन 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com और TISS iCall 022-25521111 (सोमवार-शनिवार: सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक) पर सम्पर्क कर सकते हैं। यदि आपको सहायता की आवश्यकता है या आप ऐसे किसी व्यक्ति को जानते हैं तो कृपया अपने निकटतम मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क करें।

न्यूजबाइट्स प्लस

2020 में रोजाना बलात्कार के औसतन 77 मामले सामने आए

पिछले साल का राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) का डाटा बेहद चिंताजनक तस्वीर पेश करता है। NCRB के डाटा के मुताबिक, साल 2020 में पूरे देश भर में रोजाना बलात्कार के औसतन 77 मामले रिपोर्ट किए गए। इसी तरह पिछले साल भर में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 3,71,503 मामले दर्ज किए गए। NCRB के मुताबिक, पिछले साल देशभर में दर्ज किए गए कुल मामलों में से 28,046 मामले बलात्कार से जुड़े हुए थे, जिनमें 28,153 महिलाएं पीड़ित थीं।

Advertisement