कूनो राष्ट्रीय उद्यान: संक्रमण की गिरफ्त में 3 चीते, एक के गले में घाव और कीड़े मिले
मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक हफ्ते के अंदर दक्षिण अफ्रीका के 2 चीतों की संक्रमण से मौत के बाद अलर्ट प्रशासन ने चीतों का इलाज शुरू कर दिया है। आजतक के मुताबिक, बाड़े से बाहर खुले जंगल में मौजूद 3 चीतों में त्वचा संक्रमण की पुष्टि हुई है। चीता पवन को बेहोश कर कॉलर आईडी हटाकर देखा गया तो उसके गले में घाव था, जिसमें कीड़े लगे थे। चीता गौरव और शौर्य की तलाश जारी है।
8 डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज
रिपोर्ट के मुताबिक, कूनो में अभी 4 डॉक्टर हैं, जबकि 4 अन्य डॉक्टर ग्वालियर और भोपाल से बुलाए गए हैं। 2-2 डॉक्टरों की टीम चीतों को बंदूक के जरिए दवा देगी। दक्षिण अफ्रीका से भी टीम आ सकती है। अभी 11 चीते खुले जंगल में हैं, जबकि 4 बाड़े में बंद हैं। यहां दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से आए 20 चीतों में 5 चीते और 3 शावकों की मौत के बाद अब 15 चीते और 1 शावक बचे हैं।