Page Loader
छत्तीसगढ़: 5 साल पहले 'दृश्यम' स्टाइल में हुए न्यूज एंकर हत्याकांड का खुलासा, जानें पूरा मामला 
छत्तीसगढ़ पुलिस ने 5 साल बाद लापता महिला एंकर का शव सड़क खोदकर बरामद किया है

छत्तीसगढ़: 5 साल पहले 'दृश्यम' स्टाइल में हुए न्यूज एंकर हत्याकांड का खुलासा, जानें पूरा मामला 

लेखन आबिद खान
Aug 23, 2023
05:23 pm

क्या है खबर?

छत्तीसगढ़ के कोरबा में फिल्म 'दृश्यम' की तरह हुए एक हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक महिला न्यूज एंकर का कंकाल करीब 5 साल बाद सड़क खोदकर बरामद किया है। महिला की हत्या उसके बॉयफ्रेंड ने की थी, जिसके बाद शव को सड़क किनारे दफना दिया था। इस दौरान सड़क फोरलेन बन गई और शव दब गया। अब पुलिस ने घंटों की खुदाई कर कंकाल को बरामद किया है।

मामला

क्या है पूरा मामला?

बात 2018 की है। तब 25 वर्षीय सलमा सुल्ताना कुसमुंडा में रहती थी और न्यूज एंकरिंग का काम करती थी। यहां उसकी पहचान जिम ट्रेनर मधुर साहू से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। रिपोर्ट के मुताबिक, मधुर सलमा पर शक करता था, जिसके चलते आए दिन लड़ाई होती रहती थी। 21 अक्टूबर, 2018 को मधुर अपने दोस्त कौशल श्रीवास के साथ सलमा से मिलने पहुंचा। इसी दौरान विवाद हुआ तो मधुर ने सलमा की हत्या कर दी।

दफन

सड़क किनारे दफनाया सलमा का शव

सलमा की हत्या के बाद एक तीसरे दोस्त के साथ मिलकर मधुर ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। तीनों ने सलमा के हाथ और पैर रस्सी से बांधे और एक चादर से लपेटने के बाद ऊपर से प्लास्टिक की पन्नी में भर कर शव को दर्री मार्ग में सड़क किनारे गड्ढा कर दफना दिया। इस घटनाक्रम के महीनों बीत जाने के बाद भी सलमा के परिवार वालों को हत्याकांड की खबर नहीं थी।

पिता

पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंची सलमा

इस दौरान 20 जनवरी, 2019 को सलमा के पिता का भी देहांत हो गया, जिनके अंतिम संस्कार में सलमा शामिल नहीं हुई। इसके बाद परिजनों का शक गहराया और कुसमुंडा थाने में गुमशुदगी की FIR दर्ज कराई गई। पुलिस को सलमा की स्कूटी स्टेशन पर मिली थी और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। जांच में कुछ ठोस सबूत नहीं मिलने पर पुलिस ने मालमा लंबित प्रकरण में डाल दिया।

जांच

ऐसे दोबारा शुरू हुई मामले की जांच

दरअसल पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के पदस्थापना के बाद उन्होंने लापता किशोरी व युवतियों की लंबित मामलों की दोबारा जांच करने का आदेश दियाा। सलमा के मामले की जांच की जिम्मेदारी दर्री के मुख्य पुलिस अधीक्षक (CSP) राबिंसन गुड़िया को दी गई थी। उन्होंने जांच शुरू की तो हत्या किए जाने के संकेत मिले। इसके बाद एक टीम गठित कर मामले की विस्तृत जांच की गई और हत्याकांड का खुलासा हुआ।

खुदाई

पुलिस को खुदाई में क्या-क्या मिला?

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही के आधार पर उस जगह की खुदाई की, जहां शव दफनाया गया था। पहले यहां सिंगल लेन सड़क थी, जो अब फोरलेन हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल की 3D स्कैनिंग कर घंटों खुदाई की, जिसके बाद नरकंकाल बरामद हुआ। घटनास्थल से एक चप्पल भी मिली है। पुलिस का कहना है कि कंकाल की पहचान के लिए DNA तकनीक का सहारा लिया जाएगा। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं।