सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: चार्जशीट में 15 आरोपियों के नाम शामिल, लॉरेंस बिश्नोई को बताया गया मास्टरमाइंड
पंजाबी गायक और कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस ने चार्जशीट फाइल कर दी है। चार्जशीट में कुल 15 आरोपियों का नाम शामिल है। हत्या का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया को बताया गया है। चार्जशीट में 15 आरोपियों के नाम के अलावा 40 से ज्यादा गवाहों के नाम भी शामिल हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या
29 मई को मानसा जिले के जवाहरके गांव जाते वक्त मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वो बिना सुरक्षाकर्मियों के अपने दो दोस्तों के साथ जीप से जा रहे थे, तभी अन्य गाड़ियों से आए हमलवारों ने उन्हें घेर कर उनकी जीप पर गोली बरसाना शुरू कर दिया। हमलावरों ने लगभग 30 राउंड गोलियां चलाईं। हमले में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त घायल हो गए थे।
मूसेवाला की ऑटोप्सी रिपोर्ट में क्या कहा गया?
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य अंकित सिरसा ने गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या की थी। ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला कि गोली लगने के 15 मिनट के अंदर मूसेवाला की मौत हो गई और उनके शरीर में 19 गोलियां लगी थीं। बता दें कि राज्य सरकार की ओर से सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती किए जाने के ठीक एक दिन बाद बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था।
चार्जशीट में इन आरोपियों के नाम
इंडिया टुडे के मुताबिक, चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया, मनमोहन मोहना, दीपक टीनू, संदीप केकड़ा, अंकित सिरसा, प्रियव्रत फौजी, सचिन भिवानी, केशव, कशिश, मनप्रीत मनु और जगरूप रूपा के नाम शामिल हैं। हत्या की साजिश में शामिल फरार शूटर दीपक मुंडी, मनप्रीत भाऊ और दिल्ली-पंजाब की जेलों में बंद अन्य आरोपियों का भी चार्जशीट में जिक्र है। पुलिस ने मामले में पहली गिरफ्तारी हत्या के एक दिन बाद मनप्रीत मनु को देहरादून से उठाकर की थी।
चार्जशीट में 40 से ज्यादा गवाहों के नाम शामिल
चार्जशीट में 40 से अधिक लोगों को गवाह बनाया गया है। इसमें जांच में शामिल पुलिस अधिकारी, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर, हत्या के समय मूसेवाला के साथ जीप में यात्रा कर रहे दो दोस्त और मूसेवाला के परिवार के लोगों का नाम शामिल है। चार्जशीट में सबूत के तौर पर फॉरेंसिक रिपोर्ट, ऑटोप्सी रिपोर्ट, जब्त हथियार, कारतूस, गाड़ी, CCTV फुटेज और आरोपियों के खून और अन्य मेडिकल सैंपल आदि शामिल हैं।
गोल्डी बराड़ ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई के करीबी माने जाने वाले गोल्डी बराड़ ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। जांच में सामने आया था कि लॉरेंस ने अपने करीबी विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए सिद्धू की हत्या करवाई थी।