
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक: क्या आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल कर मांगे थे अन्य छात्राओं के वीडियो?
क्या है खबर?
पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो लीक मामले में नया खुलासा हुआ है।
दरअसल, मामले की जांच में जुटे विशेष जांच दल (SIT) को आरोपी छात्रा के किसी चौथे आरोपी से बात करने और उसके द्वारा उसे ब्लैकमेल कर अन्य छात्राओं के वीडियो मांगने की बात सामने आई है।
इसके बाद पुलिस ने चौथे आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।
पृष्ठभूमि
क्या है पूरा मामला?
मामले में मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा पर अपनी साथी छात्राओं की नहाते समय की वीडियो बनाने और उन्हें शिमला में रहने वाले अपने दोस्त को भेजने का आरोप है।
आरोपी छात्रा के लगभग 60 अन्य छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने की बात कही जा रही है।
इनमें से कुछ वीडियो विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइट्स पर अपलोड किए जाने की खबरें भी हैं। इस मामले को लेकर भारी विरोध हुआ है।
गिरफ्तारी
मामले में अब तक हुई तीन गिरफ्तारी
इस मामले के सामने आने और छात्राओं के खुदकुशी की धमकी देने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियो बनाने वाली छात्रा, उसके शिमला निवासी बॉयफ्रेंड सनी मेहता और उसके दोस्त रंकज वर्मा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने तीनों को सोमवार को खरड़ कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें सात दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।
इसके अलावा कोर्ट ने पुलिस को मामले की गहन और निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए हैं।
वीडियो
आरोपी छात्रा के मोबाइल में मिले 12 वीडियो
पूछताछ में SIT ने जब आरोपी छात्रा के मोबाइल की जांच की तो उसमें 12 अश्लील वीडियो मिल गए, लेकिन ये सभी वीडियो उसी के थे।
इसी तरह पुलिस ने उसकी व्हाट्सऐप चैट ट्रांसक्रिप्शन भी हासिल की है। जिसमें उसके किसी मोहित से चैट करना सामने आया है। इसमें मोहित उसे वीडियो और फोटोज डिलीट करने की कह रहा है।
इस पर आरोपी छात्रा उसे एक नहाती हुई छात्रा की फोटो लेते हुए देखे जाने की बात कहती है।
खुलासा
आरोपी छात्रा ने बॉयफ्रेंड सन्नी को भेजे थे अपने वीडियो
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी छात्रा ने अपने यही वीडियो बॉयफ्रेंड सन्नी मेहता को भेजे। सन्नी ने इसके बारे में रंकज को बताया। जिसमें मोहित नाम के एक और आरोपी का नाम उजागर हुआ है।
कहा जा रहा है कि मोहित ही छात्रा को उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे अन्य छात्राओं के वीडियों की मांग कर रहा था।
इसको लेकर पुलिस ने दबिश देकर अब मोहित को भी हिरासत में ले लिया है।
खारिज
बॉयफ्रेंड ने खारिज की ब्लैकमेल करने की बात
मामले का खुलासा होने के बाद जब दूसरी छात्राओं ने आरोपी छात्रा से पूछताछ की तो उसने दबाव में वीडियो बनाने और व्हाट्सऐप पर रंकज वर्मा की फोटो दिखाकर उस पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था।
हालांकि, पुलिस पूछताछ में बॉयफ्रेंड सन्नी और रंकज ने आरोपों को खारिज कर दिया है।
ऐसे में पुलिस का मानना है कि शायद मोहित आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था। ऐसे में पुलिस अब उससे इस संबंध में पूछताछ कर रही है।
धमकी
मामले का विरोध करने वाली छात्राओं को मिल रही धमकी
इधर, पूरे मामले का विरोध करने वाली छात्राओं को लगातार धमकियां मिल रही हैं। पहले उन्हें व्हाट्सऐप कॉल पर धमकी दी गई थी और मैसेज के जरिए उन्हें धमकाया जा रहा है।
मैसेज भेजने वाले ने धमकाया कि दो दिन में उसके दोस्त को बाहर निकलवाओ। उसके पास सभी छात्राओं के भी वीडियो है और वह उन्हें वायरल कर देगा।
छात्रा ने इसका स्क्रीनशॉट भी पुलिस के साथ शेयर किया है। पुलिस अब इसकी भी जांच में जुट गई है।