चंडीगढ़ में आवारा कुत्तों के हमले से सहमी बच्ची को आया पैनिक अटैक, मौत
चंडीगढ़ में आवारा कुत्तों की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। मनीमाजरा इलाके में एक बच्ची कुत्तों के हमले से इतना सहम गई कि उसकी पैनिक अटैक से मौत हो गई। आजतक के मुताबिक, बच्ची कक्षा 2 की छात्रा थी। कुछ दिन पहले आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला किया था। पीड़ित परिवार ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कुछ ही दिनों में कुत्तों ने 10 लोगों को बनाया निशाना
रिपोर्ट के मुताबिक, सेक्टर-35 में पिछले 8 दिन में आवारा कुत्तों ने करीब 10 लोगों को अपना निशाना बनाया है। पिछले दिनों एक कुत्ते ने एक महिला लेक्चरर का पैर काट लिया था, जिससे उनका काफी खून बहा। कुछ दिन बाद महिला का भाई उनसे मिलने आया तो कुत्ते ने उस पर भी हमला किया। इसके अलावा सेक्टर-35 डी में रहने वाले जिला अटार्नी एडवोकेट को भी सुबह की सैर के समय कुत्ते ने पीछे से हमला कर काट लिया।
चंडीगढ़ में आवारा कुत्तों के हमले 100 प्रतिशत तक बढ़े
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो 'सिटी ब्यूटीफुल' में 2023 में कुत्तों के काटने के मामलों में लगभग 100 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। आंकड़ों के मुताबिक, 2022 में कुत्ते के काटने के मामलों की संख्या 5,365 थी और 2023 में अब तक यह संख्या 10,621 हो गई है। पिछले महीने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के कुत्तों के काटने पर मुआवजे का आदेश दिया था।