LOADING...
चीन में बढ़ते कोरोना वायरस पर वैक्सीन निर्माता अदार पूनावाला ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला ने लोगों को न घबराने को कहा है (तस्वीरः ट्विटर/@adarpoonawala)

चीन में बढ़ते कोरोना वायरस पर वैक्सीन निर्माता अदार पूनावाला ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं

लेखन गजेंद्र
Dec 21, 2022
06:36 pm

क्या है खबर?

चीन में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है। इस बीच वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाल ने बुधवार को कहा कि भारत के शानदार वैक्सीन कवरेज और ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि उन्होंने लोगों से भारत सरकार की ओर से कोरोना रोकने के लिए तय दिशानिर्देश का पालन करने का अनुरोध किया है।

निवेदन

ट्वीट कर पूनावाला ने किया निवेदन

पूनावाला ने ट्वीट कर कहा, 'चीन में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की खबरें चिंता बढ़ा रही हैं। लेकिन हमें अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड और शानदार टीकाकरण कवरेज के लिए घबराने की जरूरत नहीं है। हमें भारत सरकार की ओर से तय दिशानिर्देश पर विश्वास और पालन करना चाहिए।' उन्होंने अपने ट्वीट में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को टैग भी किया है। बता दें, चीन में सर्दी के दौरान तीन कोरोना लहर आने की संभावना जताई गई है।