केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन की 74 करोड़ खुराकों का ऑर्डर दिया
देश में कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे वैक्सीनेशन अभियान में इस समय वैक्सीनों की कमी बड़ी समस्या है। इसके चलते कई राज्यों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों में वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है। इसी बीच वैक्सीन की कमी की समस्या से निजात पाने के लिए केंद्र सरकार ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने तीन वैक्सीनों की 74 करोड़ खुराकों की खरीद के लिए ऑर्डर जारी कर दिया है। इनमें दिसंबर तक मिलने की उम्मीद है।
वैक्सीन के लिए कंपनियों को किया 30 प्रतिशत अग्रिम भुगतान- डॉ पॉल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार को बढ़ाने के लिए सरकार ने 'कोविशील्ड' की 25 करोड़ और 'कोवैक्सिन' की 19 करोड़ खुराकों का ऑर्डर जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और भारत बायोटेक को 30 प्रतिशत अग्रिम भुगतान किया गया है। इन वैक्सीनों के अब से लेकर दिसंबर तक मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
बायोलॉजिकल-ई को दिया 30 करोड़ खुराकों का ऑर्डर- डॉ पॉल
डॉ पॉल ने कहा कि सरकार ने 'कोविशील्ड' और 'कोवैक्सिन' के अलावा बायोलॉजिकल-ई द्वारा तैयार की गई वैक्सीन 'कॉर्बेवैक्स' की भी 30 करोड़ खुराकों का ऑर्डर दिया है। इस वैक्सीन के सितंबर तक मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि बायोलॉजिकल-ई द्वारा वैक्सीन की कीमत की घोषणा करने का इंतजार किया जा रहा है। इसके अलावा उसकी प्रोविजिनल साइंटिफिक डाटा भी बहुत आशाजनक है। वैक्सीन से बड़ी उम्मीदें हैं।
कोरोना से बच्चों में गंभीर संक्रमण होने का नहीं है कोई डाटा- डॉ गुलेरिया
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई डाटा नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो कि कोरोना संक्रमण से बच्चे गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। ऐसे में भविष्य में भी बच्चों के गंभीर रूप से संक्रमित होने का खतरा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि दूसरी लहर में भी जो बच्चे संक्रमित हुए हैं, उन पर संक्रमण का हल्का या मध्यम प्रभाव ही देखने को मिला है।
संक्रमण के मामलों में आई 79 प्रतिशत की गिरावट- अग्रवाल
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में संक्रमण के नए मामलों के उच्च स्तर के बाद से नए मामले में करीब 79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले सप्ताह कुल मामलों में 33 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने में 322 जिलों में नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। इसी तरह देश में महामारी से ठीक होने वालों की दर 94.3 प्रतिशत है।
सक्रिय मामलों में आई 65 प्रतिशत की कमी- अग्रवाल
अग्रवाल ने बताया कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या में 65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। 15 राज्यों में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट पांच प्रतिशत से कम है। इसी तरह 1-7 जून के बीच टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में 6.3 प्रतिशत की कमी आई है।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 86,498 नए मामले सामने आए और 2,123 मरीजों की मौत हुई। ये 2 अप्रैल के बाद एक दिन में सामने आए सबसे कम नए मामले हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,89,96,473 हो गई है। इनमें से 3,51,309 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 13,03,702 रह गई है।