रक्षाबंधन से पहले सरकार का तोहफा, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम की
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने सभी उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस के घरेलू सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती करने का ऐलान किया है। आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया।
इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों को 400 रुपये कम में सिलेंडर मिलेगा क्योंकि उन्हें हर सिलेंडर पर 400 रुपये की सब्सिडी पहले से ही मिल रही है।
नई कीमतें बुधवार से प्रभावी हो जाएंगी।
बयान
प्रधानमंत्री मोदी ने देश की महिलाओं को दिया उपहार- अनुराग ठाकुर
फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "केंद्र सरकार ने सभी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती की है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से देश की सभी महिलाओं को रक्षाबंधन और ओणम के मौके पर उपहार है।"
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में घरेलू सिलेंडर के सिर्फ 14.5 करोड़ उपभोक्ता थे, लेकिन अब इनकी संख्या 33 करोड़ से अधिक हो गई है।
बयान
75 लाख महिलाओं को मिलेंगे मुफ्त गैस कनेक्शन
ठाकुर ने कहा कि सरकार ने रक्षाबंधन और ओणम के मौके पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि इन महिला लाभार्थियों को पहले रसोई गैस सिलेंडर के साथ गैस बर्नर और गैस पाइप मुफ्त में मिलेगा।
गौरतलब है कि 75 लाख महिलाओं को नए गैस कनेक्शन मिलने के बाद उज्ज्वला योजना के कुल लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।
+3.3
फैसला
क्या हैं केंद्र सरकार के फैसले के मायने?
केंद्र सरकार का घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती का फैसला इस साल के अंत में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काफी मायने रखता है।
राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार ने इसी साल 1 अप्रैल से गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवनायपन करने वाले परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर देने की योजना लागू की थी।
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में भी 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है।
कीमत
अब क्या होगी गैस सिलेंडर की कीमत?
अगर कीमतों की बात करें तो दिल्ली में फिलहाल बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये है। केंद्र सरकार के 200 रुपये की कटौती करने के ऐलान के बाद इसकी कीमत 903 रुपये हो जाएगी।
इसके साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को फिलहाल एक सिलेंडर 903 रुपये में मिलता है। 200 रुपये की कटौती के बाद उन्हें एक सिलेंडर पर 703 रुपये खर्च करने होंगे।
योजना
न्यूजबाइट्स प्लस
प्रधानमंत्री मोदी ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की थी। इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवारों की महिलाओं को 5 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था।
योजना का लक्ष्य तय समय से काफी पहले पूरा होने के बाद 2021 में इसका विस्तार कर उज्ज्वला योजना 2.0 कर दिया गया था।
बता दें कि पूरे देश में उज्ज्वला योजना के फिलहाल करीब 9.6 करोड़ महिला लाभार्थी हैं।