जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घुसपैठ और हिंसा में आई कमी, केंद्र सरकार ने संसद में बताया
केंद्र सरकार ने संसद में जानकारी दी कि पिछले 2 साल में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घुसपैठ की घटनाओं और हिंसा में कमी आई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि वर्ष 2021 और 2022 में आतंकवादी घटनाएं क्रमश: 129 और 125 रहीं। 2023 में 30 जून, 2023 तक यह आंकड़ा 26 है। इसके अलावा वर्ष 2021, 2022 और 2023 में शुद्ध घुसपैठ क्रमशः 34, 14 और शून्य रही।
आतंकी गतिविधियां रोकने के लिए क्या कर रही सरकार?
केंद्रीय राज्य मंत्री राय ने बताया कि सरकार जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हिंसा को रोकने के लिए आतंकी विरोधी ऑपरेशन, समर्थकों की पहचान और गिरफ्तारी के अलावा सशस्त्र बलों की तैनाती जैसे कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा अवैध घुसपैठ से निपटने के लिए नियंत्रण रेखा (LoC) पर बलों की समारिक तैनाती, नाइट विजन कैमरे, निगरानी कैमरे और अन्य उपकरण से नजर रखी जा रही है। बता दें, पिछले दिनों में अवैध घुसपैठ के कई मामले सामने आ चुके हैं।