क्या आपको भी केंद्र सरकार की ओर से मोबाइल पर आपातकालीन चेतावनी मिली है? जानें मामला
क्या है खबर?
केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार को अचानक एक संदेश सभी के मोबाइल पर आया तो लोग चौंक गए। यह आपातकालीन चेतावनी एक टेस्ट था, जो दूरसंचार विभाग ने किया था।
मोबाइल पर सुबह करीब 10ः20 बजे मराठी, अंग्रेजी और अन्य भाषा में भेजे गए संदेश में लिखा है, 'आपातकालीन चेतावनी: गंभीर। यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग का एक टेस्ट अलर्ट है।'
इसके अलावा एक अन्य संदेश में लिखा है, 'क्या आप वायरलेस आपातकालीन चेतावनी प्राप्त करना चाहते हैं?'
संदेश
क्या है मामला?
पुणे मिरर के मुताबिक, सरकार ने आपात स्थिति से निपटने और नागरिकों को सचेत करने के लिए वायरलेस सिग्नल शुरू किए हैं। ये सूचनाएं आपके आस-पास किसी भी आपात स्थिति जैसे बाढ़, भूस्खलन आदि को जानने के लिए महत्वपूर्ण है।
बता दें कि आपातकालीन वायरलेस चेतावनी संदेश मिलने के बाद लोगों को यह भ्रम था कि कहीं ये धोखाधड़ी से संबंधित अलर्ट तो नहीं है, लेकिन बाद में जानकारी सामने आने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
ट्विटर पोस्ट
लोगों के पास पहुंचे संदेश
A number of mobile users have been getting this notification since this morning. Please provide details about this alert.@DoT_India @TRAI @Dot_CCAMahnGoa pic.twitter.com/vUdjXR3iQ6
— Activist (@activist_34) July 20, 2023