
केंद्र सरकार ने 'द वायर' पर प्रतिबंध लगाया, 'मकतूब मीडिया' एक्स अकाउंट बंद
क्या है खबर?
पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच केंद्र सरकार ने डिजिटल मीडिया संस्थान द वायर के प्रसारण पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही मकतूब मीडिया के एक्स अकाउंट को प्रतिबंधित किया है।
कार्रवाई को लेकर द वायर ने बयान जारी कर कहा, "प्रेस की स्वतंत्रता की संवैधानिक गारंटी का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए भारत सरकार ने पूरे भारत में thewire.in तक पहुंच को अवरुद्ध कर दिया है। हम महत्वपूर्ण समय में भारत के इस सेंसरशिप का विरोध करते हैं।"
बयान
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के आदेश पर लगा प्रतिबंध
संस्थान ने कहा, "इंटरनेट सेवा प्रदाताओं का कहना है कि द वायर को IT अधिनियम, 2000 के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आदेश के अनुसार अवरुद्ध किया गया है।हम इस मनमाने और अकल्पनीय कदम को चुनौती देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। हम इस समय आप सभी के एकजुट होने पर भरोसा कर रहे हैं। अपने सभी पाठकों को सच्ची और सटीक खबरें उपलब्ध कराने से पीछे नहीं हटेंगे। सत्यमेव जयते।"
प्रतिबंध
मकतूब मीडिया का एक्स अकाउंट प्रतिबंधित
मकतूब मीडिया ने बयान जारी कर कहा, "हमें पता चला है कि मकतूब मीडिया के एक्स अकाउंट को कानूनी मांग के जवाब में भारत में रोक दिया गया है। हमें सरकार की मनमानी कार्रवाई के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है। मकतूब ऐसे समय में अपना महत्वपूर्ण काम जारी रखने का संकल्प लेता है जब सच्चाई को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।"
जानकारी
केंद्र ने 8,000 एक्स अकाउंट को बंद करने के निर्देश दिए
इससे पहले केंद्र सरकार ने एक्स को भारत में कानून का उल्लंघन करने पर 8,000 अकाउंट ब्लॉक करने का कार्यकारी आदेश दिया था। एक्स ने बताया कि उसे भारतीय कानून के तहत कार्रवाई से बचने के लिए मानना पड़ा। अकाउंट सिर्फ भारत में बैन होंगे।