
बजट 2024: ब्रिटेन की एस्ट्रेजेनेका कंपनी को केंद्र ने दी मदद, कैंसर की दवा होगी सस्ती
क्या है खबर?
ब्रिटेन की फार्मास्युटिकल दिग्गज एस्ट्रेजेनेका कंपनी को केंद्र सरकार ने आम बजट में बड़ी सहायता की घोषणा की है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को लोकसभा में पेश किए बजट में कैंसर की 3 जरूरी दवाओं ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमैब पर सीमा शुल्क में छूट की घोषणा की है।
यह तीनों दवाएं एस्ट्राजेनेका पीएलसी द्वारा निर्मित हैं। भारत में दवाओं की आपूर्ति इसकी सहायक कंपनी बेंगलुरु स्थित एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया लिमिटेड द्वारा की जाती है।
बजट
छूट मिलने से क्या होगा फायदा?
एस्ट्रेजेनेका की ओर से तैयार की जाने वाली इन तीनों दवाओं पर पहले 10 प्रतिशत सीमा शुल्क लगता था, लेकिन अब इसे शुल्क मुक्त किए जाने से दवाएं सस्ती हो जाएंगी।
इससे भारत में एस्ट्राजेनेका की बाजार हिस्सेदारी और बिक्री में वृद्धि होने की संभावना है। बजट के दिन छूट की घोषणा के बाद एस्ट्रेजेनेका के शेयर में भी 13 प्रतिशत तक उछाल देखा गया था।
बेंगलुरु स्थित कंपनी के प्रबंध निदेशक ने घोषणा पर काफी खुशी जताई थी।
आदेश
स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया था अनुरोध
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में कहा गया था कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश में 27 लाख कैंसर रोगियों की संख्या को देखते हुए दवाओं की कीमत घटाने का अनुरोध वित्त मंत्रालय से किया था।
एस्ट्रेजेनेका के कंट्री प्रेसिडेंट ने बताया कि राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम (NCRP) के मुतािबक, भारत में 9 में एक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कैंसर की संभावना है।
बता दें, एस्ट्रेजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन कोरोनाकाल के दौरान भारत में लगाई गई थी।