Page Loader
मेहुल चोकसी की जमानत याचिका पर सुनवाई से पहले केंद्रीय एजेंसियों की टीम जाएगी बेल्जियम
मेहुल चोकसी की जमानत से पहले केंद्रीय एजेंसी जाएंगे बेल्जियम

मेहुल चोकसी की जमानत याचिका पर सुनवाई से पहले केंद्रीय एजेंसियों की टीम जाएगी बेल्जियम

लेखन गजेंद्र
Apr 14, 2025
04:25 pm

क्या है खबर?

बेल्जियम में गिरफ्तार भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी अपनी जमानत की तैयारी कर रहा है, जिसको लेकर भारत सतर्क हो गया है। केंद्र सरकार की एजेंसियां अगले हफ्ते चोकसी की जमानत याचिका पर सुनवाई से पहले बेल्जियम जाएगी। भारत ने 12 अप्रैल को गिरफ्तार चोकसी के प्रत्यर्पण की मांग की है। बेल्जियम के संघीय लोक न्याय सेवा ने सोमवार को कहा कि भारत ने चोकसी के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है, आगे की कानूनी कार्यवाही की तैयारी है।

जमानत

चोकसी के वकील ने किया है जमानत का दावा

भारतीय जेलों में अमानवीय स्थितियों का हवाला देकर चोकसी प्रत्यर्पण को चुनौती दे सकता है। उसके वकील विजय अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि मामले में अपील दायर की जाएगी, उस अपील प्रक्रिया के दौरान, अनुरोध करेंगे कि उसे हिरासत में न लिया जाए और उसे जेल से बाहर रहकर प्रत्यर्पण को चुनौती देने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक मामला है और मुवक्किल के मानवाधिकार प्रभावित होंगे क्योंकि भारतीय जेलों में स्थिति अमानवीय हैं।

फरार

2018 में देश छोड़कर भागा था चोकसी

मेहुल चौकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पर देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक PNB से 13,850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने बैंक की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस शाखा के अधिकारियों को रिश्वत देकर वचन पत्र (LoU) और विदेशी ऋण पत्र (FLC) का इस्तेमाल किया। धोखाखड़ी का मामला सामने आने से पहले दोनों जनवरी 2018 में देश छोड़कर फरार हो गए थे। मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) और CBI कर रही है।