केंद्र सरकार के 62 प्रतिशत नए सैनिक स्कूलों का समझौता भाजपा-RSS नेताओं को मिला- रिपोर्ट
क्या है खबर?
केंद्र सरकार द्वारा सैनिक स्कूलों के दरवाजे निजी क्षेत्रों के लिए खोले जाने के बाद 62 प्रतिशत नए सैनिक स्कूल भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेताओं और उनके सहयोगियों को सौंपे गए हैं।
द रिपोटर्स कलेक्टिव की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक हुए 40 स्कूलों के समझौतों में कम से कम 62 प्रतिशत RSS, भाजपा और उनके सहयोगियों के संगठनों को दिए गए हैं।
कांग्रेस ने यह खबर साझा कर सवाल उठाए हैं।
खुलासा
साध्वी ऋतंभरा को भी मिला एक सैनिक स्कूल
नए सैनिक स्कूलों में एक साध्वी ऋतंभरा के पास है। वह वृन्दावन में संविद गुरुकुलम गर्ल्स सैनिक स्कूल चलाती हैं। उन्होंने सैनिक स्कूल सोसाइटी (SSS) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
साध्वी विश्व हिंदू परिषद (VHP) की महिला शाखा दुर्गा वाहिनी की संस्थापक और राम मंदिर आंदोलन में प्रमुख महिला थीं।
उनका एक वीडियो भी रिपोर्ट के साथ संबद्ध है, जिसमें वह छात्राओं को परंपरा और रीति-रिवाजों के बारे में बता रही हैं।
समझौता
2021 में केंद्र सरकार ने दी थी मंजूरी
रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने 2021 में बजट के दौरान 100 नए सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की थी।
12 अक्टूबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को एक विशेष वर्टिकल के रूप में चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, जो रक्षा मंत्रालय के मौजूदा सैनिक स्कूलों से अलग होगा।
स्कूलों को रक्षा मंत्रालय सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत चलाएगा। अभी तक देश में 33 सैनिक स्कूल मौजूद थे।