Page Loader
केंद्र की कृषि क्षेत्र के लिए 7 योजनाओं को मंजूरी, 14,000 करोड़ रुपये आएगी लागत
केंद्र सरकार ने दी कृषि क्षेत्र की 7 योजनाओं को मंजूरी (तस्वीर: फाइल एक्स/@sengarlive)

केंद्र की कृषि क्षेत्र के लिए 7 योजनाओं को मंजूरी, 14,000 करोड़ रुपये आएगी लागत

Sep 02, 2024
06:25 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार अब देश के कृषि क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसके लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कृषि क्षेत्र से जुड़ी 7 बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी गई है। सरकार इन योजनाओं के संचालन पर करीब 14,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इन योजनाओं में 2,817 करोड़ रुपये की डिजिटल कृषि मिशन और 3,979 करोड़ रुपये की फसल विज्ञान योजना शामिल है।

बयान

कृषि शिक्षा और प्रबंधन को बेहतर बनाने पर भी रहेगा जोर- वैष्णव

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कृषि क्षेत्र की 7 बड़ी योजनाओं को हरी झंडी दी गई है। इसके तहत कृषि शिक्षा और प्रबंधन के लिए 2,291 करोड़ रुपये और पशुधन के स्थायी स्वास्थ्य के लिए 1,702 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि सरकार का फोकस बागवानी पर भी है। ऐसे में बागवानी के सतत विकास के लिए 860 करोड़ रुपये की योजना भी मंजूर की गई है।

अन्य

कृषि विज्ञान केंद्रों की मजबूती पर खर्च किए जाएंगे 1,200 करोड़- वैष्णव

केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि देश के कृषि विज्ञान केंद्रों को भी मजबूत किया जाएगा। इसके लिए 1,202 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई गई है। इसी तरह प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन से संबंधित योजना पर कुल 1,115 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंजूर की गई सभी 7 योजनाओं के लिए कुल 13,960 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। इससे देश का कृषि क्षेत्र और मजबूत हो सकेगा।