
दिल्ली-NCR में बच्चा तस्कर गैंग का पर्दाफाश; 9 जगहों पर CBI के छापे, कई बच्चे बरामद
क्या है खबर?
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बच्चों की तस्करी मामले में दिल्ली के कई इलाकों में छापेमारी की है। इस दौरान 7 से 8 नवजात बच्चों को बचाया गया है। केशवपुरम इलाके के एक घर से 2 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है।
शुरुआती जांच में यह मामला नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा लग रहा है। CBI ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तारी
अस्पताल के वार्ड बॉय भी गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBI ने छापेमारी के बाद जिन लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें अस्पताल के वार्ड बॉय समेत कुछ महिलाएं और पुरुष भी शामिल हैं। इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।
CBI ने यह छापेमारी शुक्रवार (5 अप्रैल) को शुरू की थी। फिलहाल CBI की टीम इस मामले में बच्चों को बेचने वाली महिला और खरीदने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।
छापे
CBI ने 9 ठिकानों पर मारे छापे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBI ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के करीब 9 ठिकानों पर छापे मारे हैं। द्वारका, उत्तर-पश्चिम दिल्ली और रोहिणी समेत कई इलाके में CBI की टीम ने छापेमारी की है।
बचाए गए बच्चे फिलहाल CBI की कस्टडी में है। CBI की कार्रवाई अभी भी जारी है, इस आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि मामले से जुड़े कई अहम खुलासे अभी और हो सकते हैं।
रिपोर्ट
अस्पताल से बच्चे गायब होने की मिली थी रिपोर्ट
CBI को पिछले दिनों दिल्ली के अस्पतालों से बच्चों के गायब होने की जानकारी मिली थी।
बता दें कि दिल्ली में कई बड़े अस्पतालों के अलावा सैकड़ों मैटरनिटी वार्ड हैं। कथित तौर पर कई लोग यहां से नवजात बच्चों को गायब कर उनकी खरीद-फरोख्त में जुटे थे।
इसके बाद जांच एजेंसी को बच्चों की खरीद-फरोख्त किए जाने की भी सूचना मिली। इन दोनों घटनाओं का संबंध स्थापित होने के बाद CBI ने छापेमारी की है।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
CBI की स्थापना साल 1963 में दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान अधिनियम के अतंर्गत हुई थी। ये भारत सरकार की मुख्य जांच एजेंसी है, लेकिन कोई वैधानिक निकाय नहीं है।
इसका काम आर्थिक और राजकोषीय कानूनों के उल्लंघन से जुड़े मामले, निर्यात-आयात नियंत्रण, आयकर, विदेशी मुद्रा नियम, गंभीर प्रकृति के अपराध और संगठित अपराधों की जांच करना है।
राज्य सरकार के आदेश पर CBI सार्वजनिक महत्व के मामले को भी जांच कर सकती है।