CBI ने GAIL के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह को 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने रिश्वत देने वाले व्यक्ति समेत 4 अन्य को भी गिरफ्तार किया है। CBI का आरोप है कि सिंह ने GAIL परियोजना में लाभ देने के बदले रिश्वत की मांग की थी।
नोएडा में घंटों चली छापेमारी के बाद हुई गिरफ्तारी
इंडिया टुडे के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-72 स्थित केबी सिंह के आवास पर घंटों छापेमारी के बाद सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। CBI ने यह कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़ी एक शिकायत के बाद की है। CBI के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा के अलावा दिल्ली और विशाखापत्तनम में सिंह और अन्य आरोपियों के ठिकानों समेत कई स्थानों पर भी तलाशी ली जा रही है। जांच एजेंसी के अधिकारी सिंह के आवास पर मौजूद हैं।
गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट से जुड़ा है घूस का मामला
PTI के मुताबिक, CBI के अधिकारियों ने बताया कि गैस पाइपलाइन परियोजना में कुछ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए सिंह ने रिश्वत ली थी। अधिकारियों की ओर से अभी सिंह के बैंक खातों के अलावा उनके मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी खंगाला जा रहा है। बता दें कि GAIL पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत एक महारत्न कंपनी है, जो भारत की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन और मार्केटिंग कंपनियों में शुमार है।