
कनाडा: भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत, युवकों के बीच गोलीबारी की चपेट में आई
क्या है खबर?
कनाडा के हैमिल्टन में 21 साल की एक भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई है। छात्रा की पहचान हरसिमरत रंधावा के तौर पर हुई है और वो पंजाब के तरनतारन की रहने वाली है।
बताया जा रहा है कि घटना के समय हरसिमरत रोज की तरह बस स्टॉप पर खड़े होकर इंतजार कर रही थी। तभी किसी कार सवार ने गोली चलाई, जो हरसिमरत को जा लगी।
गैंगवार
2 युवकों के बीच हुई गोलीबारी की चपेट में आई छात्रा
हैमिल्टन पुलिस के मुताबिक, उसे शाम करीब 7.30 बजे अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड के पास गोलीबारी की सूचना मिली थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हरसिमरत को अस्पताल भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारियों को एक वीडियो के जरिए पता चला कि 2 युवकों के बीच लड़ाई का मामला है, क्योंकि काली कार में बैठे एक शख्स ने सफेद कार सवार पर गोली चलाई थी।
गोलीबारी के बाद दोनों कार सवार फरार हो गए।
भारत
घटना पर भारत की प्रतिक्रिया भी सामने आई
टोरंटो स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने लिखा, 'हैमिल्टन में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की मौत से हम अत्यंत दुखी हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार वह निर्दोष पीड़िता थीं, जो 2 वाहनों के बीच हुई गोलीबारी के दौरान गोली का शिकार हो गई। हत्या के इस मामले की जांच जारी है। हम परिवार के संपर्क में हैं और उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।'